New Year आने वाला है. आप इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp से अपने फैमली मेंबर्स और फ्रेंड्स को New Year विश कर सकते हैं. लेकिन, WhatsApp पर एक साथ पांच लोगों को ही मैसेज भेजा जा सकता है.
ऐसे में अगर आप एक साथ कई लोगों को WhatsApp पर नया साल विश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक तरीका है. इसके लिए आपको ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं है. यहां पर हम आपको वो तरीका बता रहे हैं जिससे आप एक साथ 250 लोगों को मैसेज भेज सकते हैं.
इसके लिए WhatsApp पर सबसे आसान तरीका broadcast लिस्ट बनाने का है. इससे आप सैकड़ो लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं. इसमें आपको हर बार सभी कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं है.
इस फीचर से अगर आपका कॉन्टैक्ट नंबर रिसीवर के फोन में भी सेव है तो उन्हें आपका मैसेज नॉर्मल प्राइवेट चैट की तरह मिलेगा. अगर वो मैसेज को रिप्लाई करते हैं तो आपको वो भी मिलेगा. ये ग्रुप से अलग है. यहां आप सभी से प्राइवेट चैट कर पाएंगे.
WhatsApp पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाने के लिए आपको टॉप राइट में थ्रीड वर्टिकल डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको new broadcast के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आप जिन कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर लें.