WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. आप इस पर बिना टाइप किए भी मैसेज सेंड कर सकते हैं. इसके लिए आपको एडवांस वॉयस रिकॉग्निशन की मदद लेनी होगी. ये ट्रिक एंड्रॉयड फोन पर काम करती है. इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने होंगे.
सेटिंग में बदलाव करके आप बिना टाइप किए भी WhatsApp पर मैसेज कर सकते हैं. इस फीचर उस टाइम काफी उपयोगी होता है जब आपके पास फोन का एक्सेस नहीं होता है. यहां पर इसे सेटअप करने का प्रोसेस आपको बता रहे हैं.
Google Assistant ने WhatsApp मैसेज वॉयस से सेंड करने का फीचर 2015 में लॉन्च किया था. 2016 में ऐपल Siri ने इस फीचर को पेश किया था. इससे थर्ड पार्टी ऐप से वॉयस के जरिए मैसेज भेजा जा सकता है. यहां पर आपको एंड्रॉयड फोन में बिना टाइप किए WhatsApp मैसेज भेजने का तरीका बता रहे हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको पॉपुलर सेटिंग में जाना होगा. इसके लिए आपको Google Assistant के राइट कॉर्नर पर अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके पर्सनल रिजल्ट पर आएं और इस फंक्शन को ऑन कर दें.
वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए आपको Hey Google या OK Google कहना होगा. फिर आपको कहना होगा सेंड ए वॉट्सऐप मैसेज टू और इसके बाद आप जिसे मैसेज करना चाहते हैं उसका नाम लेना होगा. इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगी आप क्या मैसेज भेजना चाहते हैं.