लोकप्रिय ऑडियो बेस्ड सोशल ऐप Clubhouse अब एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है. इसे एंड्रॉयड यूजर्स अपने स्मार्टफोन के लिए Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद Clubhouse ऐप का यूज किया जा सकता है. इसके लिए आपके पास इसका इन्वाइट होना जरूरी है वर्ना आपको इंतजार करना पड़ सकता है.
Clubhouse के इन्वाइट के लिए आप अपने उन दोस्तों को बोल सकते हैं जो पहले से इस ऐप को यूज कर रहे हैं. हालांकि अगर आपको किसी से इन्वाइट नहीं मिलता है तो आपके इसके वेटिंग लिस्ट को ज्वाइन कर सकते हैं. एक बार वेटिंग लिस्ट खत्म होने के बाद आप इसका यूज कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं इस ऐप का यूज कैसे करें तो यहां आपको Clubhouse यूज करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड बता रहे हैं. इसे फॉलो करके आप Clubhouse ऐप को आसानी से यूज कर सकते हैं.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें Clubhouse ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्क ऐप है. इस ऐप में कई लोग कन्वर्सेशन सुनने के लिए साथ आते हैं. इसके जैसा ही ट्विटर पर एक फीचर Spaces मौजूद है. इसके यूज करने के लिए सबसे पहले Google Play Store से इसे डाउनलोड करें.
इसके लिए आप प्ले स्टोर पर Clubhouse को सर्च कर सकते हैं. सर्च रिजल्ट आने पर Clubhouse: Drop-in audio app को डाउनलोड कर लें. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसपर अकाउंट बनाना होता है. सबसे पहले Clubhouse ऐप को ओपन करें.
ऐप ओपन करने के बाद Get your username ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर फोन नंबर डालें. इसके बाद आपको ओटीपी वेरिफाई करना होगा. इसके बाद फर्स्ट और लास्ट नेम दर्ज करें. इसके बाद यूजरनेम को सेलेक्ट करें. आपका अकाउंट रेडी हो जाने के बाद ऐप की ओर से आपको टेक्सट मैसेज मिलेगा.
इसके बाद आप Clubhouse में साइन इन कर लें. नया रूम बनाने के लिए स्क्रीन के नीचे मौजूद Start a Room पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रूम टाइप को सेलेक्ट करें. इसमें आप सोशल, ओपन, क्लोज्ड सेलेक्ट कर सकते हैं.