scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

अगर अकेले बाहर जाते हैं तो WhatsApp का ये फीचर आपके लिए हो सकता है काफी मददगार!

WhatsApp
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी पॉपुलर है. इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. कई फीचर्स ऐसे भी हैं जिनका यूज हम काफी कम या ना के बराबर करते हैं. इसी तरह का एक फीचर लाइव लोकेशन है. इसका यूज सेफ्टी के लिए किया जा सकता है. 

WhatsApp
  • 2/6

WhatsApp के लाइव लोकेशन की मदद से आप रियल टाइम में अपने किसी दोस्त या ग्रुप में स्पेसिफिक टाइम के लिए लोकेशन को शेयर कर सकते हैं. इससे यूजर्स की लोकेशन का पता सामने वाले को चलता रहता है. 

WhatsApp
  • 3/6

सबसे खास बात है ये फीचर end-to-end encrypted है. इस वजह से आपका शेयर किया हुआ लाइव लोकेशन कोई और नहीं देख सकता हैं. इससे आपकी प्राइवेसी भी मेंटेन रहती है. ये फीचर उस टाइम काफी उपयोगी साबित होगा जब आप अकेले जा रहे हैं. ऐसे में आप लाइव लोकेशन शेयर करके दोस्तों या घरवालों को इसकी जानकारी दे सकते हैं. इससे वो आपको पल-पल ट्रैक कर सकेंगे और किसी तरह की इमरजेंसी होने पर मदद कर सकेंगे. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

इस फीचर को यूज करना काफी आसान है. इसके एनेबल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे यहां आपको लाइव लोकेशन वॉट्सऐप में एनेबल करने का तरीका बता रहे हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ऐप अपने फोन में ओपन करना होगा. 

WhatsApp
  • 5/6

ऐप ओपन करने से पहले अपने फोन सेटिंग में जाकर WhatsApp को लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन जरूर दे दें. इसके बाद WhatsApp में उस चैट या ग्रुप को ओपन करें जिसके साथ आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं. 

WhatsApp
  • 6/6

यहां पर आपको अटैच पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको लोकेशन पर क्लिक करना होगा. लोकेशन पर क्लिक करने के बाद लाइव लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन आएगा. इस पर टैप कर दें. यहां पर आपको टाइम लेंथ सेलेक्ट करना होगा जितनी देर के लिए आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं. इस टाइम पीरियड के बाद लोकेशन शेयर बंद हो जाएगा. अब सेंड पर क्लिक करके इसे आप भेज सकते हैं.  

Advertisement
Advertisement