इंटरनेट ब्राउज करना अब वैसा नहीं है जैसा पहले हुआ करता था. अगर आप इंटरनेट ब्राउज बिना किसी प्रोपर प्रोटेक्शन के करते हैं आपका डेटा सेफ नहीं है. इसमें आपकी पर्सनल इन्फोर्मेशन भी शामिल है. इसमें VPN टूल आपकी मदद कर सकता है.
सबसे पहले आपको बता दें VPN एक टूल की तरह काम करता है जो आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर डिजिटल शील्ड लगा देता है. इसे आप आसान भाषा में इस तरह समझ सकते हैं आपके डिवाइस को ये ढक देता है. इससे आपकी रियल आइडेंटिटी छिप जाती है.
VPN आपके IP एड्रेस को मास्क लगा देता है इससे ऑनलाइन ये लगता है आप किसी दूसरे देश से हैं. इसका इस्तेमाल कई लोग कई देशों में ब्लॉक वेबसाइट को भी एक्सेस करने के लिए करते हैं. इस टूल को यूज करना काफी आसान है.
इसके लिए आपको बस एक VPN प्रोवाइडर डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप उसकी सर्विस कुछ फीस देकर ले सकते हैं. VPN टूल एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज तीनों प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है. इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप स्टोर से VPN टूल क डाउनलोड कर सकते हैं.
अब सवाल उठता है क्या VPN टूल पूरी तरह से अपना काम करता है. इसका सीधा का जवाब है ये आपके VPN प्रोवाइडर पर डिपेंड करता है. अगर आप किसी अनजान या फ्री VPN प्रोवाइडर का यूज कर रहे हैं तो ये आपके लिए काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
अगर आप प्रीमियम VPN यूज कर रहे हैं तो आपका डेटा काफी हद तक सही है. VPN के जरिए यूजर्स अपने देश में ब्लॉक कंटेंट या मूवी को भी एक्सेस करते हैं. यानी VPN आपको ऑनलाइन पहचान छिपाने में मदद करेगा. इसे यूज करना काफी आसान है. इसके ऐप डाउनलोड करके आप सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इसके बाद जब आप इंटरनेट ब्राउज करें तो इसे ऑन कर दें.