COVID-19 की वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से मदद मांग रहे हैं. लोग ऑक्सीजन, बेड्स वैगरह के लिए #SOS के साथ Twitter और Instagram पर लिख रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको मदद कैसे मिलेगी अगर आप इन सब बातों से अंजान है तो COVID-19 रिसोर्स के लिए आप कुछ तरीकों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मदद मांग सकते हैं.
मदद मांगते टाइम इस बात की टेंशन ना लें आपके पास ब्लू टिक नहीं है. इसका मकसद ये होना चाहिए ये काफी लोगों तक पहुंचे. जिनके पास ज्यादा रीच है वो आपकी इसमें मदद कर सकते हैं. पोस्ट लिखते टाइम जरूरी डिटेल्स को हाईलाइट कर दें. इसमें पेशेंट का नाम, उम्र, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, कॉन्टैक्ट डिटेल जैसे डिटेल्स शामिल हो सकते हैं.
Twitter पर काफी लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. इसमें कई लोग बड़े ऑडियंस के साथ भी कई लोगों की मदद कर रहे हैं. ट्विटर पर COVID-19 के लिए एक डेडिकेटेड हब भी है. इसे एक्सपलोर टैब से ऐक्सेस किया जा सकता है.
Instagram पर कई influencers अपने फॉलोवर्स के SOS कॉल पर उनकी मदद करते हैं. इसके लिए आप उन्हें स्टोरी में टैग कर सकते हैं. वो आपके स्टोरी को रिपोस्ट या शेयर कर सकते हैं. आपको इसके लिए अपने अकाउंट को पब्लिक रखना होगा ताकि आपकी स्टोरी या पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें.
Telegram
Telegram का सबसे बड़ा फायदा है यहां पर ग्रुप्स काफी बड़ा हो सकता है. कुछ यूजर्स ने ग्रुप्स बना रखे हैं जो वेरिफाईड रिसोर्स हेल्प को लेकर पोस्ट करते हैं. ये कई शहरों के लिए सर्विस देते हैं. Telegram ग्रुप जिस पर आप कुछ मदद मांग सकते हैं वो ICLU:Covid Response and Covid Resources Pan India है. इस तरह के कई और ग्रुप्स भी हैं जहां आप कोरोना को लेकर मदद ले सकते हैं. ये ग्रुप्स पब्लिक होते हैं. इस वजह से आसानी से इन्हें खोजा जा सकता है.
Facebook COVID-19 की जानकारी को लेकर एक डेडिकेटेड टैब बना रखा है. ये टैब मोबाइल और वेबसाइट दोनों के लिए उपलब्ध है. इसमें सरकार की ओर से जारी जानकारी देख सकते हैं. कई यूजर्स #COVIDEmergency, #COVIDSOS, #COVID19emergency के साथ भी पोस्ट कर रहे हैं. फेसबुक पर मदद मांगने से पहले आप ये जरूर सुनिश्चित कर लें आपका प्रोफाइल सिर्फ फ्रेंड्स तक सीमित ना हो. इसे पब्लिक कर लें. इसपर Vaccine Finder टूल को भी जारी कर दिया गया है. इससे वैक्सीन को लेकर जानकारी ली जा सकती है. ये 17 लैंग्वेज में उपलब्ध है.