Twitter ने ब्लू बैज वेरिफिकेशन की शुरुआत कर दी है. लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक में पहले से ही रिक्वेस्ट का ऑप्शन दिया गया है. हमने आपको ट्विटर और फेसबुक वेरिफिकेशन का तरीका बता दिया है. अब आप इंस्टा वेरिफिकेशन का भी तरीका जान लीजिए.
गौरतलब है कि फेसबुक और इंस्टा वेरिफिकेशन का तरीका थोड़ा अलग है. यहां तक की Twitter ने जो वेरिफिकेशन का तरीका पेश किया है वो थोड़ा थोड़ा इंस्टाग्राम के वेरिफिकेशन प्रोसेस से मेल खाता है. क्योंकि यहां आपको फेसबुक की तरह किसी लिंक का सहारा नहीं लेना होता है.
इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन के लिए आफ अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट सेटिंग्स में जाएं. यहां लिस्ट में Account का ऑप्शन दिखेगा. यहां टैप करने के बाद आपको एक लिस्ट दिखेगी. इसी लिस्ट में Request verification दिख जाएगा. यहां टैप करते ही वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट का पेज ओपन होगा.
यहां आपना पूरा नाम, जिस नाम से आप जाने जाते हैं, कैटिगरी और अपनी आईडी अपलोड करनी है. कैटिगरी में कई ऑप्शन मिलेंगे इसमें जा कर आप जिस प्रोफेशन में हैं वो सेलेक्ट कर लें. अगर आपका प्रोफेशन इसमें नहीं है तो आप Other सेलेक्ट कर सकते हैं.
आईडी की फोटो भी अपलोड करना है. आप यहां सरकारी आईडी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की कॉपी लगा सकते हैं. इसमें आपकी फोटो, डेट ऑफ बर्थ और पूरा नाम होना चाहिए. इसके बाद आपके अकाउंट को इंस्टाग्राम रिव्यू करेगा. अगर इंस्टाग्राम को लगेगा कि आप वेरिफिकेशन के लिए एलिजिबल हैं तो आपको ब्लू बैज मिल जाएगा वर्ना नहीं मिलेगा.
फेसबुक और इंस्टाग्राम की वेरिफिकेशन पॉलिसी कमोबेश एक जैसी ही है, लेकिन ट्विटर की वेरिफिकेशन पॉलिसी इन से अलग है. बहरहाल अब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि इंटरनेट पर कई ऐसे स्कैमर मिलेंगे जो दावा करेंगे कि आपका इंस्टा, फेसबुक और ट्विटर वेरिफाई करा देंगे. इसके लिए वो आपसे पैसे की भी मांग करेंगे. लेकिन आप इन पर भरोसा न करें, क्योंकि ज्यादातर मामलों में ये आपकी ठगी कर रहे होते हैं. क्योंकि ये कंपनियां अकाउंट वेरिफिकेशन के पैसे नहीं लेती हैं.