scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

क्या Facebook पर देखा जा सकता है Locked या प्राइवेट प्रोफाइल? इन तरीकों से मिल सकती है मदद

Facebook
  • 1/6

Facebook काफी पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क है. Facebook में कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर Facebook अकाउंट को लॉक या प्राइवेट करने का भी है. इससे कोई भी यूजर जो आपका फेसबुक पर दोस्त नहीं है वो आपकी प्रोफाइल नहीं देख सकता है. 

Facebook
  • 2/6

कई बार हम किसी की प्रोफाइल को देखना चाहते हैं लेकिन प्रोफाइल लॉक होने की वजह से उसे देख नहीं पाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Facebook पर लॉक प्रोफाइल को देखा जा सकता है. आपको बता दें कि कोई ऐसा ऑफिशियल तरीका नहीं है जिससे आप किसी लॉक्ड फेसबुक प्रोफाइल को देख सके. 

Facebook
  • 3/6

हालांकि, कुछ टिप्स को फॉलो करके आप Facebook प्रोफाइल देख सकते हैं. इसके लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप को यूज करने से बचें क्योंकि ये आपके काम नहीं आएंगे. 

Advertisement
Facebook
  • 4/6

प्राइवेट Facebook प्रोफाइल देखने का सबसे आसान तरीका है आप जिनका फेसबुक अकाउंट देखना चाहते हैं उनके फ्रेंड बन जाएं. अगर आप अपनी प्रोफाइल से फ्रेंड नहीं बनना चाहते हैं तो आप दूसरी प्रोफाइल बना सकते हैं. हालांकि, फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाना गलत है. 

Facebook
  • 5/6

Facebook पर प्रोफाइल देखना पहले इतना मुश्किल नहीं था. आप किसी प्रोफाइल को सीधे ओपन करके प्रोफाइल दे सकते थे. लेकिन नई प्राइवेसी सेटिंग के बाद यूजर्स को लॉक का भी ऑप्शन दिया गया है. आप लॉक्ड प्रोफाइल के फोटो को देखने के लिए सर्च बार में Photos of <Name> खोज सकते हैं. 

Facebook
  • 6/6

फेसबुक आपको सभी पॉसिबल फोटो दिखाने की कोशिश करेगा. यानी फेसबुक पर लॉक्ड प्रोफाइल देखना आसान नहीं है. इसके लिए आप किसी को पैसे देने या थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने से बचें. कई साइट्स लॉक्ड प्रोफाइल को दिखाने का दावा करते हैं लेकिन वो काम नहीं करते हैं. आप किसी भी साइट फेसबुक लॉगिन डिटेल्स देने से बचें.

Advertisement
Advertisement