कई टेलीकॉम प्लान्स अब इंटरनेट के साथ वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा देते हैं. वॉयस कॉल करने में उस टाइम दिक्कत आती है जब आप आप ऐसे कमरे में हो जहां पूरा नेटवर्क नहीं आता है. ऐसे में सामने वाले को आपकी आवाज साफ सुनाई नहीं देती है. ऐसे में काफी यूजर्स को काफी दिक्कत आती है और वो इसके विकल्प को खोजने लगते हैं.
ऐसे में अगर आप WiFi से कनेक्ट है तो आप आसानी से वॉयस कॉल कर सकते हैं. इंटरनेट का यूज करके वॉयस कॉल किया जा सकता है. इसके लिए आपको किसी टेलीकॉम प्लान्स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप बस WiFi के सहारे इंटरनेट से वॉयस कॉल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी होगी. इसमें सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का यूज करके आप इंटरनेट की मदद से वॉयस कॉल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप ओपन करके उस वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट पर क्लिक करना होगा जिसे आप वॉयस कॉल करना चाहते हैं. फिर वहां आपको टॉप राइट में वॉयस कॉल का आइकन दिखेगा. इसपर टैप करके आप वॉयस कॉल कर सकते हैं.
अगर आप दूसरे ऐप की बात करें तो Telegram की मदद से भी वॉयस कॉल किया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले Telegram ओपन करें. फिर उस टेलीग्राम कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें जिसे आप वॉयस कॉल करना चाहते हैं. यहां पर टॉप राइट में मौजूद थ्री-डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद वॉयस कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. जिसे आप कॉल कर रहे हैं उसके फोन में इंटरनेट ऑन रहने पर ही Telegram से वॉयस कॉल किया जा सकता है.
इसी तरह का एक ऐप Signal भी इंटरनेट से कॉल की सुविधा देता है. इसके लिए आपको ऐप ओपन करके उस Signal यूजर कॉन्टैक्ट को ओपन करना होगा जिसे आप कॉल करना चाहते हैं. फिर आप वॉयस कॉल के ऑप्शन को सेलेक्ट करके कॉल कर सकते हैं.