WhatsApp अब सिर्फ इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप नहीं है. इसका यूज कई जगह किया जाता है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. इस वजह से मैसेजिंग ऐप काफी पॉपुलर भी है. WhatsApp लगातार नए फीचर्स ऐड करता रहता है. इस वजह से लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं.
कंपनी ने WhatsApp Payments फीचर्स को कुछ टाइम पहले लॉन्च किया था. अगर आपने इस फीचर्स को अभी तक ट्राई नहीं किया है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं. आप दूसरे यूजर को चैट के जरिए पैसे भेज सकते हैं.
यहां आपको सिंपल स्टेप्स बता रहे हैं. इनको फॉलो करके आप आसनी से WhatsApp से किसी को पेमेंट भेज सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp ओपन करना होगा. WhatsApp के टॉप में तीन डॉट मेन्यू ऑप्शन में जाएं.
यहां आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. इसपर क्लिक करने के बाद ऐड पेमेंट मैथड पर क्लिक करें. यहां आपको Accept and Continue पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको कई बैंक के ऑप्शन्स दिखेंगे.
यहां से आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसे सेलेक्ट कर लें. बैंक सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा. इसके लिए वेरिफाई वाया SMS पर क्लिक करें. वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपका बैंक अकाउंट पेमेंट मैथेड में नजर आएगा.
पैसे सेंड करने के लिए उस चैट को ओपन करें जिसे आप पैसे सेंड करना चाहते हैं. वहां पर क्लिप आइकन पर क्लिक करके आप पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद अमाउंट को भरें. ओके पर क्लिक करने के बाद आप से यूपीआई पिन मांगा जाएगा. इस पिन को डालते ही पैसे सेंड हो जाएंगे. अगर आप जिसे पैसे भेज रहे हैं उनके पास वॉट्सऐप पे नहीं है तो आप पैसे नहीं सेंड कर पाएंगे.