scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

विज्ञापनों से हैं परेशान? एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्राउजर में ऐसे ब्लॉक करें ऐड्स

Browsing
  • 1/6

Ads से कई लोग परेशान रहते हैं. एंड्रॉयड ब्राउजर में भी हमें Ads देखने को मिलते हैं. कुछ जगहों पर Ads इग्नोर किए जा सकते हैं लेकिन कुछ Ads काफी डिस्टर्ब करते हैं. पीसी की तरह ही आप एंड्रॉयड पर भी ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए कुछ स्टेप्स आपको बता रहे हैं. 

Adblock Browser
  • 2/6

ब्राउजर पर Ads को ब्लॉक करने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप का यूज कर सकते हैं. इसी तरह का एक ऐप Adblock Plus Browser है. Adblock Plus Browser में Ads को ब्लॉक कर दिया जाता है.  
 

Adblock Browser
  • 3/6

Adblock Plus Browserऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Adblock Plus BrowserBrowser को सर्च कर सकते हैं. सर्च रिजल्ट आने के बाद आप Adblock Plus Browser को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप इस लिंक पर भी जा सकते हैं.
 

Advertisement
Android
  • 4/6

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने फोन में ओपन करें. इसके टॉप पर मौजूद Filtering ऑप्शन को एनेबल कर दें. इसके एनेबल हुए बिना ऐड ब्लॉक नहीं होगा. ज्यादातर फोन्स में ये ऐप अपने आप सब सेटिंग कर लेता है. इसके लिए यूजर को सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है. 
 

Android
  • 5/6

अगर किसी केस में ये अपने आप सेटिंग नहीं कर पा रहा है तो आप इसे मैन्युअली भी सेट कर सकते है. Filtering ऑप्शन को एनेबल करने के बाद आप बिना ऐड के ब्राउजिंग को एन्जॉय कर सकते हैं. इसमें एक Acceptable Ads का भी ऑप्शन दिया गया है. 
 

Android
  • 6/6

इस ऑप्शन को एनेबल करने से आप कुछ Ads को देख सकते हैं. इसे ऑन करना ना करना यूजर के ऊपर डिपेंड करता है. कई वेबसाइट्स और Ads ऐड के कारण ही रेवेन्यू ले पाते हैं इस वजह से इसे ऑन करके रखा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement