क्या आप Driving Licence को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं? इससे अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी अपने साथ नहीं भी रखेंगे फिर भी आपको चालान देने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए आप DigiLocker या mParivahan ऐप की मदद ले सकते हैं.
DigiLocker या mParivahan ऐप में ड्राइविंग लाइसेंस रखने से इसकी हार्ड कॉपी के खोने का भी खतरा नहीं रहेगा. आप ट्रैफिक पुलिस को स्मार्टफोन में इन ऐप से ही ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की दूसरी जरूरी कागज दिखा सकते हैं.
mParivahan ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है. इस वजह से आप इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या ऐपल आईफोन में ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होता है.
इसके लिए आप साइनअप कर सकते हैं. साइनअप के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. मोबाइल को देने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. इसे एंटर करके आप अपना अकाउंट वेरिफाई कर सकते हैं और ऐप में लॉगिन हो जाएगा.
Log In हो जाने का बाद आप वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस और RC & Documents का ऑप्शन मिलेगा. आप इसे डाउनलोड करके रख लें. आपको बता दें कि आपके RC & Documents में ही पॉल्युशन और इंश्योरेंस की डिटेल्स मौजूद रहती है.