scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Netflix के इन सीक्रेट कोड्स से मूवीज और टीवी शोज ढूंढने में होगी आसानी

Netflix
  • 1/7

Netflix पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस है. इसमें मूवी और टीवी शोज के काफी ऑप्शन्स दिए गए हैं. यूजर जहां रहते हैं उसके हिसाब से कुछ एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें कई यूजर्स को एक चीज की कमी खलती है वो किसी स्पेसिफिक क्राइटेरिया के हिसाब से सही शोज को चुन नहीं पाते हैं. 

Netflix
  • 2/7

अभी हाल ही में एक जानकारी सामने आई थी Netflix पर जल्द Play Something फीचर को लाया जाएगा. ये सब्सक्राइबर के लिए अपने आप किसी एपिसोड को पिक करके प्ले कर देगा. ये फीचर तब काम आएगा जब यूजर ये नहीं डिसाइड कर पाते हैं उन्हें क्या देखना है. 
 

Netflix
  • 3/7

आपको बता दें Netflix पर सीक्रेट कोड के लिए एक डायरेक्टरी भी है. इससे किसी मूवी के लिए काफी एक्यूरेट कैटेगरी को खोजा जा सकता है. इसे सिर्फ स्पेसिफिक नंबर कोड से एक्सेस किया जा सकता है. इस वजह से इसे सीक्रेट कोड कहा जाता है. 
 

Advertisement
Netflix
  • 4/7

कई कंप्यूटर गेम्स जिस तरह चीट कोड ऑफर करते हैं उसी तरह ये सीक्रेट कोड्स हैं. चीट कोड्स से गेम में हिडेन फीचर या एडिशनल फंक्शनलिटी को एक्सेस किया जा सकता है. इसी तरह ये Netflix कोड आपको किसी स्पेसिफिक कैटेगरी जैसे Comic Book और Superhero Movies या चिल्ड्रेन के बुक्स या candinavian Movies से दिखा सकता है. 
 

Netflix
  • 5/7

यहां आपके लिए कुछ Netflix सीक्रेट कोड्स के बारे में बता रहे हैं. 
Action & Adventure (1365), Indian Movies (10463), Comic Book and Superhero Movies (10118), Crime Action & Adventure (9584), Movies based on children's books (10056), Classic War Movies (48744), Late Night Comedies (1402), Romantic Comedies (5475), Historical Documentaries (5349), Biographical Documentaries (3652), Dramas based on real-life (3653), Supernatural Horror Movies (42023), Disney Musicals (59433)
 

Netflix
  • 6/7

Netflix सीक्रेट कोड्स यूज करने के लिए आपको Netflix को ब्राउजर पर ओपन करना होगा. ये ट्रिक ऐप में काम नहीं करता है. Netflix को ब्राउजर में लॉगिन करके के बाद किसी genre के URL को कॉपी कर लें. उदाहरण के तौर पर अगर एक्शन genre है तो उसका URL कुछ इस प्रकार होगा. https://www.netflix.com/browse/genre/action
 

Netflix
  • 7/7

अब आप URL के लाश्ट वर्ड को नंबर कोड के साथ बदल दें जिसे आप यूज करना चाहते हैं. अगर आप Biographical Documentaries (3652) देखना चाहते हैं तो आप URL में https://www.netflix.com/browse/genre/3652 लिख सकते हैं. इसी तरह आप दूसरे genre के भी कोड को डाल सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement