Instagram पर कई तरह के फीचर्स ऐड किए गए हैं. इससे यूजर्स के एक्सपीरियंस को काफी बढ़ाया गया है. इसमें हाल ही में Recently Deleted फीचर को भी ऐड किया गया था. इससे आप Instagram पर डिलीट कर चुके पोस्ट को कुछ स्टेप्स में रिकवर कर सकते हैं.
अगर आपने Instagram पर किसी पोस्ट, स्टोरी, रील्स या IGTV को गलती से डिलीट कर दिया है तो उसे आप रिकवर कर सकते हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें Instagram पर डिलीट किए गए पोस्ट को 30 दिन के अंदर ही रिस्टोर किया जा सकता है.
इसके बाद वो Instagram से हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है और उसे रिकवर नहीं किया जा सकता है. अगर स्टोरी की बात करें तो ये डिलीट करने के 24 घंटे के भीतर ही रिस्टोर किया जा सकता है. Stories Archive को लिए डिलीट करने के बाद 30 दिन तक का रिस्टोर करने टाइम दिया जाता है.
इसके लिए सबसे पहले Instagram को ओपन करें. इसके बाद आप प्रोफाइल पेज पर जाएं. यहां पर टॉप राइट साइडमें मौजूद हेमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करके सेटिंग को ओपन करें. इसके बाद आपको अकाउंट सेटिंग में जाना होगा.
अकाउंट सेटिंग में जाने के बाद आपको Recently Deleted मेन्यू ओपन करना होगा. इस मेन्यू में आपको सभी डिलीट किए हुए आइटम्स मिल जाएंगे. इसमें फोटो, वीडियो, स्टोरी, रील्स और IGTV वीडियो शामिल होंगे. अगर आप रिल्स या फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो उसे ओपन करना होगा.
पोस्ट ओपन हो जाने के बाद टॉप राइट में मौजूद तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Restore पर क्लिक करके इसे कन्फर्म करना होगा. ये आपको ऑथेंटिकेशन पेज पर ले जाएगा. यहां आपको अपनी पहचान मोबाइल या ईमेल पर मिले ओटीपी देकर कन्फर्म करनी होगी. इसके बाद डिलीटेड पोस्ट आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखने लगेगा. यहां ध्यान देनी वाली बात है ये सिर्फ 30 दिन तक डिलीट किए पोस्ट के लिए ही वैलिड है.