पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Telegram एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर से यूजर आने वाले चैट और इवेंट्स के लिए रिमाइंडर सेट कर पाएंगे. अभी जिस फीचर की टेस्टिंग हो रही है उससे यूजर्स वॉयस चैट को Telegram पर शेड्यूल कर पाएंगे.
अगर आप अपने दोस्तों के साथ स्पेशल चैट सेशन करना चाहते हैं या आपको किसी इम्पोर्टेन्ट वर्क मीटिंग को अटेंड करना है तो आप इसे शेड्यूल कर सकते हैं. इससे इसमें शामिल लोग इसको नहीं भूलेंगे. Telegram ने पिछले अपडेट में वॉयस चैट का फीचर जारी किया था. अब ये नए अपडेट के साथ शेड्यूल वॉयस चैट फीचर को जारी करेगा.
TestingCatalog के अनुसार वर्जन V7.7.0 के साथ Telegram यूजर्स को ये नया वॉयस चैट फीचर मिलेगा. शेड्यूल वॉयस चैट को चैनल के साथ पिन भी किया जा सकता है. इसके लिए एक काउंटडाउन यूजर्स को दिखेगा. ये उनके लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो इम्पोर्टेन्ट डेट या इवेंट को भूल जाते हैं.
पिछले वर्जन के साथ Telegram यूजर्स को वॉयस चैट फीचर मिला था. टेलीग्राम इसके फंक्शन को लगातार बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है. अब आप वॉयस चैट को अलग टाइम के लिए भी शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए काउंटडाउन टेलीग्राम चैनल के साथ पिन हो जाएगा. चैनल के सभी मेंबर्स को काउंटडाउन दिखेगा. इस वजह से आपको सबको मीटिंग के लिए बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यहां आपको बता रहे हैं कि आप Telegram पर वॉयस मैसेज को कैसे शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले Telegram ऐप को V7.7.0 वर्जन में अपडेट करना होगा. इसके बाद उस टेलीग्राम चैनल को ओपन करे जिसे आप मैनेज करते हैं.