क्या आप फ्री WiFi का यूज करना चाहते हैं? लेकिन आपको पता नहीं है कि आपके आसपास कहां पर फ्री WiFi मिल रहा है. इसके लिए एंड्रॉयड फोन के लिए कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो आपको कही भी फ्री WiFi के बारे में बताते हैं.
इन ऐप्स की सबसे अच्छी बात होती है ये फ्री होते हैं. इस वजह से आपको किसी से WiFi पासवर्ड मांगने की जरूरत नहीं है. कई ऐप्स ऐसे भी मौजूद हैं जो काम नहीं करते हैं. ऐसे में इस काम के लिए हम आपको कुछ बेस्ट ऐप्स के बारे में बता रहे हैं.
WiFi Map
इसमें 150 मिलियन से ज्यादा WiFi हॉटस्पॉट डेटाबेस मौजूद है. इसके जरिए आप पब्लिक WiFi नेटवर्क से फ्री में कनेक्ट हो सकते हैं. ये आपको WiFi का सही पासवर्ड बताता है. इस ऐप को आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस ऐप में आपको मैप भी दिखाया जाता है. मैप के जरिए आपको उपलब्ध पब्लिक पासवर्ड के बारे में बताया जाता है. अगर आप कही बाहर जा रहे हैं तो आप मैप को डाउनलोड करके ऑफलाइन मैप भी यूज कर सकते हैं.
WiFi Password
WiFi Password के जरिए आप कही भी फ्री WiFi ले सकते हैं. इसके जरिए पासवर्ड प्रोटेक्टेड WiFi को भी कनेक्ट किया जा सकता है. अनसेफ नेटवर्क के बारे में ये पहले से बता देता है. इससे आप काफी हद तक सेफ रहते हैं.