scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

आपकी गैरमौजूदगी में आपका फोन कौन यूज कर रहा था, ऐसे पता करें

Who touched my phone
  • 1/7

आपका फोन कब किसने अनलॉक करने की कोशिश की है ये जान सकते हैं. इसके लिए एक ऐप डेवेलपर ने ऐप बनाया है जो यही काम करता है. कब कौन आपका फोन छू रहा है या फोन अनलॉक करके कोई भी ऐप यूज कर रहा है इसके बारे में आपको पता चलेगा. 

Who touched my phone
  • 2/7

अगर कोई आपका स्मार्टफोन अनलॉन करने की कोशिश करेगा तो ये ऐप उसकी फोटो क्लिक कर लेगा. इसके लिए इस ऐप को फ्रंट कैमरा का ऐक्सेस देना होता है. रिपोर्ट में आपको उस शख्स की फोटो दिख जाएगी जिसने फोन अनलॉक करने की कोशिश की है. 

Who touched my phone
  • 3/7

कई बार ऐसा होता है कि आप कई दोस्तों के साथ होते हैं. या फैमिली मेंबर्स के साथ रहते हैं. ऐसे में दोस्त या आपके फैमिली का कोई सदस्य फोन अनलॉक करने की कोशिश करता है. ऐसी स्थिति में ये ऐप आपको सबकुछ बता देगा. 

Advertisement
Who touched my phone
  • 4/7

इस ऐप का नाम है Who touched my phone. इस ऐप को Midnightdev ने तैयार किया है. ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे कुछ परमिशन देनी होती है. 

Who touched my phone
  • 5/7

ये ऐप प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर है और इसे 4.8 रेटिंग मिले हैं. इतना ही नहीं इसे 1.18 लाख लोगों ने रिव्यू भी दिया है. इस ऐप को यूज करना काफी आसान है. इसे बस जरूरी परमिशन दे कर बंद कर दें. अगली बार कोई भी फोन अनलोक करने की कोशिश करेगा आपको इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी. 

Who touched my phone
  • 6/7

ये ऐप रिपोर्ट सेव करता रहता है. अगर किसी ने आपका फोन अनलॉक कर लिया तो ये भी पता चलेगा कि किस ऐप को ओपन किया गया. अनलॉक करने के लिए कितना अटेंप्ट लिया गया या फिर पैटर्न ड्रॉ कैसे किए गया, ये सबकुछ इस ऐप में मिल जाता है.
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

Who touched my phone
  • 7/7

ये ऐप फ्री है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स प्रीमियम हैं. बेसिक फीचर्स जो हमने बताए हैं वो फ्री हैं. इसके अलावा प्रीमियम फीचर्स के ऐक्सेस के लिए आपको पैसे देने होंगे. 
 

Advertisement
Advertisement