scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Battlegrounds Mobile को ऑफिशियल वर्जन में इस तरह करें अपग्रेड, मिलेगा रिवॉर्ड

Battlegrounds Mobile India
  • 1/8

PUBG Mobile का भारतीय अवतार Battlegrounds Mobile India अब ऑफिशियली उपलब्ध हो चुका है. इसे एंड्रॉयड मोबाइल के लिए उपलब्ध करवाया गया है. यूजर्स इसे Google Play Store पर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ वेलकम रिवॉर्ड भी दिया जा रहा है. Krafton इसके अर्ली वर्जन का एक्सेस करने वाले यूजर्स को ऑफिशियल वर्जन डाउनलोड करने की सलाह दे रहा है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/8

इसके ऑफशियल वर्जन के आ जाने के बाद Krafton अर्ली वर्जन को सपोर्ट नहीं देगा. इसके स्टेबल वर्जन को कोई भी एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. जो यूजर्स इसके अर्ली वर्जन का यूज कर रहे थे उनको कुछ स्टेप्स फॉलो करके इसके ऑफिशियल वर्जन पर जाना होगा. 

 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/8

Krafton के अनुसार Battlegrounds Mobile India अर्ली वर्जन के यूजर्स इसके स्टेबल वर्जन पर जाने पर अपना प्रोग्रेस नहीं लूज करेंगे. इसका मतलब उनका RP, आउटफिट, स्किन्स और ओवरऑल प्रोग्रेस स्टेबल वर्जन में भी उपलब्ध रहेगा. 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/8

Battlegrounds Mobile India अकाउंट माइग्रेशन पर पर भी काम कर रहा है. इससे PUBG Mobile Global से अकाउंट माइग्रेशन का सपोर्ट भी उनको दिया जाएगा. इससे स्टेबल वर्जन में दूसरे जरूरी डेटा को भी लूज नहीं करेंगे. 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/8

अर्ली एक्सेस Battlegrounds Mobile India के ऑफिशियल वर्जन में जाने के लिए आपको स्टेप्स को फॉलो करने होंगे. अगर आपके पास Battlegrounds Mobile India का अर्ली वर्जन इंस्टॉल है तो इसको अनइंस्टॉल ना करें. 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/8

इसके बाद फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें. गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद यहां पर Battlegrounds Mobile India को सर्च करें. सर्च रिजल्ट से Battlegrounds Mobile India को ओपन करके अपडेट में लगा दें 

Battlegrounds Mobile India
  • 7/8

गेम के अपडेट होने का इंतजार करें. अपडेट होने के बाद आप Battlegrounds Mobile India के स्टेबल बिल्ड को खेल सकेंगे. Krafton Battlegrounds Mobile India ज्वाइन करने वालों को रिवॉर्ड दे रहा है. इसके लिए आपको इन-गेम इवेंट्स को पूरा करना होगा. 

Battlegrounds Mobile India
  • 8/8

Krafton ने कहा है वो Battlegrounds Mobile India के आईओएस वर्जन के लिए काम कर रहा है. ये आईफोन के लिए अर्ली एक्सेस प्रोग्राम जल्द शुरू करने वाला है. इसको लेकर फिलहाल अभी कोई डेट नहीं बताई गई है. 

Advertisement
Advertisement