Instagram काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसमें Stories लगाने का फीचर भी दिया गया है. यूजर्स 24 घंटे के लिए Stories को लगा सकते हैं. जो यूजर Stories लगाते हैं वो देख सकते हैं कि उनके Stories को किसने-किसने देखा है.
कई बार ऐसा होता है कि हम चाहते हैं कि किसी Stories को देखें लेकिन सामने वाले को पता नहीं चले. इसके लिए कुछ तरीके हैं जिससे आप किसी भी Instagram Stories सीक्रेटली देख सकते हैं. यहां पर आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बता रहे हैं.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि अगर आप किसी प्राइवेट अकाउंट की Instagram Stories को सीक्रेटली देखना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप उस अकाउंट को फॉलो कर रहे हो. पब्लिक अकाउंट के लिए ये तरीका अच्छे से काम करता है.
Instagram Stories को सीक्रेटली देखने के लिए आप स्टोरीज ओपन करने से पहले अपने फोन को फ्लाइट मोड में कर दें. इंस्टाग्राम ऑटोमौटिकली कई स्टोरीज को प्रीलोड कर लेता है. इस वजह से आप बिना डेटा कनेक्शन के भी स्टोरीज देख सकते हैं और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा. लेकिन, अगर सभी स्टोरीज को प्रीलोड नहीं किया गया है तो आप उसे फ्लाइट मोड में नहीं देख पाएंगे.
इसके लिए सबसे आसान तरीका है एक नया अकाउंट सेट कर लेना. अगर आप किसी नए अकाउंट से किसी की स्टोरीज देखते हैं तो उसे पता नहीं चलेगा आपने उसकी स्टोरीज देखी है.