scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Aadhaar को भी लगाएं मास्क, जानिए इसके फायदे और ऐसे करें डाउनलोड

Aadhaar
  • 1/6

आप Aadhaar को Masked भी कर सकते हैं. ये नया फीचर UIDAI की ओर से जारी किया गया है. इससे आपका 12 अंकों का Aadhaar को कवर कर दिया जाता है ताकि ये और भी ज्यादा सेफ हो जाए. Aadhaar को Masked करना उस स्थिति में काम आएगा जब आप अपना Aadhaar नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं. 

Aadhaar
  • 2/6

इस वजह से आप इसे eKYC ये दूसरी जगह जहां पर Aadhaar नंबर को शेयर करना जरूरी नहीं है वहां पर यूज कर सकते हैं. आप UIDAI की वेबसाइट से मास्कड e-Aadhaar कार्ड को काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Aadhaar
  • 3/6

मास्कड Aadhaar और ओरिजिनल Aadhaar में जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये कि मास्कड Aadhaar में आपके Aadhaar नंबर के पहले 8 अंकों को छिपा दिया जाता है. 8 अंकों की जगह ये संख्या XXXX-XXXX की तरह दिखती है. इसमें सिर्फ लास्ट के चार अंक ही दिखते हैं. 

Advertisement
Aadhaar
  • 4/6

अब ऐसे में सवाल उठता है क्या ये वैलिड है. इसका जवाब है UIDAI से साइन किया हुआ मास्कड Aadhaar वहां सब जह वैलिड है जहां आपको आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर Aadhaar कार्ड दिखाने की जरूरत है. इस वजह से इसको लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

Aadhaar
  • 5/6

मास्क्ड Aadhaar को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इसमें से आप 'Download Aadhaar' के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. यहां आपको e-Aadhaar डाउनलोड करने के तीन ऑप्शन्स Aadhaar number, Enrolment ID और Virtual ID दिखाई देंगे. 

Aadhaar
  • 6/6

इन ऑप्शन में एक चेक बॉक्स I want a masked Aadhaar का होगा. इस पर क्लिक कर लें. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी देने के बाद आप मास्कड आधार को एक्सेस कर सकेंगे. इसे सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, LPG  सब्सिडी के लिए नहीं यूज किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement