scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

COVID-19: WhatsApp पर इन नंबरों को कर लें सेव, खाने से लेकर दवाई तक की मिलेगी मदद

Corona
  • 1/7

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp हमारे कई काम को काफी आसान कर देता है. WhatsApp की मदद से लोग एक-दूसरे के साथ कनेक्ट रह सकते हैं. इसका मेन आइडिया लोगों के बीच कम्युनिकेशन को बढ़ाना है. इस वजह से ये COVID-19 में भी लोगों के काफी काम आ रहा है. 

 

WhatsApp
  • 2/7

इस पर आप वैक्सीन से लेकर रिसोर्स तक की मदद ले सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं किस तरह COVID-19 में आप WhatsApp का यूज कर मदद ले और दे सकते हैं. 

WhatsApp
  • 3/7

Robinhood Army NGO के साथ WhatsApp कनेक्ट हुआ है. इसकी मदद से पेशेंट को वालंटियर्स के साथ कनेक्ट करके खाना प्रोवाइड करवाया जाता है. ये सीनियर सिटीजन को वैक्सीनेशन पोर्टल पर साइन अप में मदद भी करता है. आपको पता दें ये NGO रेस्टोरेंट से सरप्लस फूड लेकर जरूरतमंद को पहुंचाता है. इससे कनेक्ट करने के लिए आपको +91 8971966164 पर वॉट्सऐप करना होगा. 
 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/7

जरूरतमंद को फूड एक्सेस देने के लिए सेलिब्रिटी Chef Saransh Goila ने COVIDMealsForIndia.com की शुरूआत की है. अब ये वॉट्सऐप पर भी उपलब्ध है. इससे लोगों को मील प्रोवाइडर के साथ कनेक्ट किया जाता है. इसके लिए बस आपको +91 8882891316 पर मैसेज करना है. 
 

WhatsApp
  • 5/7

वैक्सीनेशन सेंटर खोजने में मदद के लिए सरकार ने एक पहल की है. इससे WhatsApp पर आप वैक्सीनेशन सेंटर आसानी से खोज सकते हैं. आपको बस +919013151515 पर मैसेज करना है. यहां पर कुछ बेसिक्स डिटेल्स देने के बाद आप पास के वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में पता कर सकते हैं. 
 

WhatsApp
  • 6/7

COVID-19 से जुड़ी मदद के लिए आप +41 79 893 1892 पर मैसेज कर सकते हैं. वैक्सीनेशन स्लॉट पता करने के लिए आपको +91 78386 34968 पर मैसेज करना होगा. इसमें कुछ डिटेल्स आपको भरने होंगे. इसके बाद स्लॉट खाली होने पर आपको उसके बारे में जानकारी दी जाएगी. 
 

WhatsApp
  • 7/7

अपने शहर में वेरिफाइड मेडिकल हेल्प के लिए Indiashield से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको +91 90823 28320 पर मैसेज करना होगा. कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको जरूरी रिसोर्स मिल सकता है. इसी तरह COVIDAsha से आप मेडिकल और फूड से जुड़ी मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको +91 76765 22535 पर वॉट्सऐप करना होगा. 

Advertisement
Advertisement