WhatsApp ने गुरुवार को एक नया फीचर रिलीज कर दिया है. हम बात कर रहे हैं वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर की, जो बड़े काम का साबित हो सकता है. वॉट्सऐप पर आपको लंबे समय से वॉयस चैट का फीचर मिलता है. यानी आप वॉयस नोट भेजकर किसी के साथ चैटिंग कर सकते हैं.
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि आप पब्लिक प्लेस में होते हैं या फिर परिवार के साथ होते हैं. ऐसे में वॉयस मैसेज को सभी के सामने प्ले नहीं कर सकते हैं. वहीं कई मौकों पर शोर की वजह से आप वॉयस मैसेज को ठीक ढंग से सुन नहीं सकते हैं. इस स्थिति में वॉट्सऐप का नया फीचर बड़े काम का साबित होगा.
इस फीचर की मदद से आप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं. यानी आपको उस वॉयस मैसेज को सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप उसे पढ़ सकेंगे. वैसे तो वॉयस मैसेज ज्यादा सुविधा वाले होते हैं, लेकिन उन्हें हर जगह पर प्ले करना मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
WhatsApp का कहना है कि ट्रांस्क्रिप्ट सीधे डिवाइस पर जनरेट किया जाएगा, इसलिए यूजर्स की प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं होगा. यानी आपके वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने के दौरान कोई और नहीं सुनेगा. वॉट्सऐप के पास भी आपके पर्सनल मैसेज को एक्सेस करने का अधिकार नहीं होगा. वहीं रीड रिसिप्ट आपकी सेटिंग के हिसाब से काम करेगी.
इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको WhatsApp ओपन करना होगा. फिर आपको Setting में जाना होगा, जो टॉप राइट कॉर्नर पर दी गए तीन डॉट्स पर क्लिक करके मिलेगा. यहां आपको Chats के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको Voice Message Transcripts के फीचर पर जाना होगा. इसके सामने दिख रहे टॉगल को ऑन करना होगा. आप अपनी पसंद की भाषा भी यहां से चुन सकते हैं. अगर आप पहली बार इस फीचर को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको उस भाषा को डाउनलोड करना होगा.