scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp Message पर दिया ध्यान, बच गए 90 हजार रुपये, रखें इन बातों का ध्यान

WhatsApp Scam
  • 1/6

WhatsApp Scam: WhatsApp पर कई तरह के स्कैम देखने को मिलते हैं. स्कैमर्स हर दिन किसी ना किसी नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन थोड़ी सावधानी रखकर आप खुद को ठगी का शिकार होने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे एक व्यक्ति ने WhatsApp Scammers से अपने 90 हजार रुपये कैसे बचाए.

WhatsApp Scam
  • 2/6

रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के Liverpool के पास Ellesmere Port रहने वाले Michael Griffiths की सवाधानी से उनके 900 पाउंड (लगभग 90 हजार रुपये) बच गए. आप भी इस तरह के WhatsApp Scam से बच सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा.

WhatsApp Scam
  • 3/6

Griffiths को एक अनजान नंबर से WhatsApp पर मैसेज आया, जिसमें स्कैमर ने उनकी बेटी होने का दावा किया. स्कैमर ने बताया कि उसका फोन खो गया है, इसलिए वह दूसरे नंबर से मैसेज कर रही है. जिसके बाद Griffiths ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया और उसका नंबर अपने फोन में सेव कर लिया.

Advertisement
WhatsApp Scam
  • 4/6

थोड़ी देर बातचीत के बाद स्कैमर ने Griffiths से पैसे मांगे. उसने कहा कि इस पुराने फोन में वह बैंकिंग ऐप्स को एक्सेस नहीं कर पा रही है और उसे एक बिल पे करना है. जिसके बाद Griffiths ने उससे बैंकिंग डिटेल्स मांगी. स्कैमर ने बताया कि उसने ऑनलाइन पेमेंट के लिए उसने नया अकाउंट बनाया है और उस अकाउंट की डिटेल्स शेयर की.

WhatsApp Scam
  • 5/6

Griffiths को इस बात पर शक हुआ और स्कैमर के कुछ सवाल जवाब किए. उन्होंने स्कैमर से अपनी बेटी का मिडिल नेम बताने के लिए कहा, जिस पर स्कैमर उन्हें जवाब नहीं दे पाया. अगले कुछ मैसेज के बाद स्कैमर ने Griffiths को मैसेज भेजना बंद कर दिया, जिससे उनके 900 पाउंड (लगभग 90 हजार रुपये) बच गए. आप भी इस तरह की सावधानी रखकर अपने पैसे बचा सकते हैं.

WhatsApp Scam
  • 6/6

बता दें कि इस पूरे मामले को Griffiths के बेटे ने बाद में सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. पिछले कुछ दिनों में WhatsApp Scam की संख्या बढ़ी है. स्कैमर्स कई बार यूजर का कोई रिश्तेदार या दोस्त बनकर मैसेज करते हैं. फेसबुक पर भी इस तरह के फ्रॉड के कई मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement