WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. कंपनी यूजर्स को कई तरह के फीचर्स उपलब्ध करवाती है. इसमें एक फीचर लोगों को पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोटो भेजने का भी मिलता है. हालांकि, ये कोई ऑफिशियल फीचर नहीं है. इसके लिए आपको एक ट्रिक की मदद लेनी होगी.
इससे आप किसी को WhatsApp पर पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोटो भेज सकते हैं. फोटो को ओपन करने के लिए रिसीवर के पास पासवर्ड होना जरूरी है. इसकी ट्रिक काफी आसान है. यहां पर आपको इसका पूरा तरीका बता रहे हैं. इसके लिए आपको फोटो को डॉक्यूमेंट या पीडीएफ फॉर्मेंट में सेंड करना होगा.
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से IMG2PDF ऐप डाउनलोड करना होगा. इंस्टॉल होने के बाद इसको लॉन्च कर दें. इसके बाद आपको + बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उस इमेज को सेलेक्ट करें जिसे आप पासवर्ड प्रोटेक्टेड बनाना चाहते हैं.
इसके बाद Create PDF बटन पर क्लिक करें. फिर आपको Password Protection बॉक्स पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको Enter PDF Filename के आगे फाइल का नाम डालना होगा. इसके बाद PDF Password के आगे पासवर्ड डालना होगा. फिर OK बटन पर क्लिक कर दें. आपका फाइल क्रिएट हो जाएगा.
इस फाइल के आगे मौजूद शेयर बटन पर आपको क्लिक करना होगा. फिर आपको WhatsApp सेलेक्ट करना होगा. अब वॉट्सऐप ओपन हो जाएगा. आपको उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप इमेज सेंड करना चाहते हैं. फिर सेंड बटन पर क्लिक कर दें.