WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. Facebook स्वामित्व वाले WhatsApp को नई प्राइवेसी की वजह से काफी आलोचना का भी शिकार होना पड़ा है. कंपनी की ओर से नई प्राइवेसी पॉलिसी की डेट 15 मई तक दी गई थी. अब इसे फिलहाल हटा लिया गया है. अब पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने की नई समय-सीमा तय नहीं है.
पहले कंपनी की ओर से कहा गया था अगर WhatsApp यूजर्स 15 मई तक पॉलिसी को ऐक्सेप्ट नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट डिलीट हो जाएगा. बाद में विवाद बढ़ने पर कंपनी इस पर पीछे हट गई अब 15 मई तक पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने के डेडलाइन को भी हटा लिया गया है.
WhatsApp पॉलिसी की वजह से कई यूजर्स इसके अल्टरनेटिव ऐप की ओर जा रहे हैं. इस वजह से भी हो सकता है कंपनी फिलहाल अपने पैर पीछे कर ली हो. कई यूजर्स मानते है WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी उनके लिए सही नहीं है.
ऐसे में अगर आप WhatsApp से अपना अकाउंट डिलीट करके किसी और अल्टरनेटिव ऐप्स पर जाना चाहते हैं तो आप जा सकते हैं. यहां आपको WhatsApp अकाउंट डिलीट करने का तरीक स्टेप्स बाय स्टेप्स बता रहे हैं. इसे फॉलो करके आप अपने WhatsApp अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
WhatsApp अकाउंट डिलीट करने से पहले जरूरी मैसेज बैकअप जरूर ले लें. इसके लिए आप मेन्यू में जाकर Export चैट में जाकर बैकअप ले सकते हैं. एक बार बैकअप हो जाने के बाद आप अपने दोस्तों को बता सकते हैं आप WhatsApp छोड़ रहे हैं.
iOS यूजर्स को ऐप के सेटिंग टैब में जाना होगा. ये बॉटम राइट सेक्शन में मौजूद होता है. इसके बाद अकाउंट पर टैप करके डिलीट अकाउंट बटन पर क्लिक करें. एंड्रॉयड यूजर्स को टॉप राइट में मौजूद थ्री डॉट मेन्यू में जाना होगा. इसके बाद सेटिंग में जाकर अकाउंट सेटिंग में जाएं. दोनों प्लेटफॉर्म्स पर ऐप आपको आपका फोन नंबर डाल कर अकाउंट वेरिफाई करने के लिए कहेगा.
अकाउंट वेरिफाई करने के बाद लाल में मौजूद Delete My Account पर टैप करके इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. इसके आपका अकाउंट हमेशा के लिए वॉट्सऐप से डिलीट हो जाएगा. आप जितने में भी वॉट्सऐप ग्रुप में होंगे वहां से आपको रिमूव कर दिया जाएगा. आप वॉट्सऐप पर फिर से अकाउंट बना कर लौट सकते हैं लेकिन आपके पुराने चैट्स और ग्रुप्स हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे.