YouTube Shorts को कंपनी ने हाल में ही जारी किया था. YouTube Shorts से कंटेंट क्रिएटर्स शॉर्ट वीडियो को शूट और अपलोड कर सकते हैं. शॉर्ट वीडियो में ज्यादातर लोग शॉर्ट कॉमेडी या डांस वीडियो बनाना पसंद करते हैं. YouTube Shorts को डाउनलोड करने का ऑप्शन फिलहाल के लिए नहीं दिया गया है. एक तरीका है जिससे इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
YouTube Shorts को बिना डाउनलोड किए अगर आप चलाना चाहते हैं तो इसके लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. कई बार हम YouTube Shorts के वीडियो को दोस्तों के साथ डाउनवोड करके शेयर करना चाहते हैं लेकिन ऑफिशियली ये नहीं हो पता हैं. यहां आपको एक तरीका बता रहे हैं जिससे आप YouTube Shorts को डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें YouTube Shorts को Instagram Reels, TikTok और दूसरे शॉर्ट वीडियो के मुकाबला करने लाया गया है. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन के तौर पर भारत और दूसरे देशों में उपलब्ध है.
जैसा की पहले ही बताया गया है YouTube Shorts को डाउनलोड करने का कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की मदद लेनी होगी. इस तरह के कई वेबसाइट और ऐप्स उपलब्ध है लेकिन हम यहां सभी ब्राउजर पर अच्छे से काम करने वाले Short Downloader के बारे में बता रहे हैं.
सबसे पहले YouTube ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन पर ओपन करें. इसके बाद नीचे होम स्क्रीन के बगल में दिख रहे Shorts ऑप्शन में जाएं. जिस शॉर्ट्स को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन कर लें. इसके बाद शेयर आइकन पर क्लिक करके लिंक कॉपी कर लें.
अब अपने फोन के ब्राउजर को ओपन करें जो डाउनलोड को सपोर्ट करता हो. Short Downloader वेबसाइट पर जाकर YouTube Shorts लिंक को Paste link here में पेस्ट कर दें. इसके बाद सर्च पर क्लिक करें. आपको YouTube Short का फॉर्मेट दिखेगा. उसे सेलेक्ट करके वीडियो को डाउनलोड कर लें. वीडियो आपके डिवाइस पर सेव हो जाएगा.