क्या Facebook पर आपके ऑनलाइन आते ही आपके दोस्त आपको मैसेज करने लगते हैं? इसको लेकर Facebook की ओर से एक सॉल्यूशन दिया गया है. इससे अगर आप Facebook पर ऑनलाइन है फिर भी आपके दोस्त को ऑफलाइन ही दिखेगा. इससे उन्हें पता नहीं चल पाएगा आप कब ऑनलाइन हो रहे हैं.
स्टेटस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर से तीन डॉट उपलब्ध करवाए गए हैं. अगर ग्रीन डॉट है तो इसका मतलब है यूजर ऑफलाइन है. अगर ग्रे कलर में आधा चांद है तो यूजर ऑनलाइन है लेकिन खाली ग्रे सर्किल ऑफलाइन स्टेटस को दिखाता है. Facebook अगर आप अपना एक्टिव स्टेटस ऑफ करना चाहते हैं तो इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Facebook वेब के लिए ग्रीन डॉट ऑफ करें
इसके लिए आपको Facebook वेब ओपन करके मैसेंजर आइकन क्लिक करें. ये आपको लेफ्ट होमपेज के लेफ्ट साइडबार में दिख जाएगा. इसके बाद थ्री-डॉट मेन्यू बटन (टॉप राइट कॉर्नर) पर क्लिक करें. इसके बाद Preferences ऑप्शन पर क्लिक करें. ऑप्शन मेन्यू से Turn off Active Status पर क्लिक कर दें.
इसमें Active status on Facebook को हाइड करने का ऑप्शन सेलेक्ट करके OK पर क्लिक कर दें. फिर इस सेटिंग को सेव कर लें. इससे Facebook वेब पर आपका एक्टिव स्टेटस नहीं दिखेगा. अब बात करते हैं एंड्रॉयड ऐप की.
Facebook एंड्रॉयड ऐप के लिए ग्रीन डॉट ऑफ करें
इसके लिए सबसे पहले Facebook एंड्रॉयड ऐप को ओपन करें. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद Messenger आइकन पर क्लिक करें. इसके लिए आपके फोन में Messeneger ऐप हो तो ज्यादा अच्छा है. Messeneger ऐप में चैट्स में जाएं. फिर मैसेज सेटिंग में जाकर Active Status ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Show when you’re active को ऑफ कर दें. इससे Facebook पर आपके नाम के आगे ग्रीन डॉट नहीं आएगा.
Facebook iOS ऐप के लिए ग्रीन डॉट ऑफ करें
Facebook ऐप को अपने आईफोन या आईपैड पर ओपन करें. इसके बाद हेमबर्गर मेन्यू (तीन पैरलल लाइन) पर क्लिक करें. अब Settings and Privacy सेक्शन में जाएं. यहां पर Active Status पर क्लिक करके Show when you’re active को ऑफ कर दें. इसको कन्फर्म कर दें. इससे आपके एक्टिव स्टेटस को आपके फ्रेंड्स नहीं देख सकेंगे.