scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Android में ऐसे यूज करें Twitter का नया ऑडियो फीचर Spaces, आसान तरीका

Twitter
  • 1/6

पिछले साल सोशल ऑडियो प्लेटफॉर्म Clubhouse काफी चर्चा में रहा था. 2021 के पहले तिमाही से Clubhouse को दूसरी कंपनियों से काफी कम्पटीशन मिलने लगा है. Facebook अभी ऑडियो फीचर पर काम कर ही रहा है. Twitter अब इस में एक कदम आगे बढ़ गया है. Twitter पर अब एंड्रॉयड फोन से भी स्पेस क्रिएट किया जा सकता है. इसे Android Police ने स्पॉट किया है. 

Twitter
  • 2/6

अभी तक Twitter का ये फीचर iOS यूजर्स के लिए था. Android यूजर्स सिर्फ इस स्पेस को जॉइन कर सकते थे. इसके लिए भी उनके पास स्पेस का स्टेबल वर्जन उनके फोन में इंस्टॉल होना चाहिए था. अब ये फीचर Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. 

Twitter
  • 3/6

इस ऑडियो सर्विस फीचर को एंड्रॉयड के लिए लाकर Twitter ने Clubhouse को मात दे दिया है. Twitter पहला ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो जिसने सोशल ऑडियो सर्विस को दोनों प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च कर दिया है. 
 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

Twitter के अलावा अभी बाकी ऐप्स Telegram, Facebook, Discord और Reddit फिलहाल इस फीचर पर काम कर रहे हैं. अगर आप इस सोशल ऑडियो सर्विस को एंड्रॉयड फोन पर होस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए यहां आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड बता रहे हैं. 
 

Twitter
  • 5/6

इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर Twitter ऐप को अपडेट करना होगा. इसके लिए आपको बीटा वर्जन की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको इस ऐप के स्टेबल वर्जन को ही लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा. इसके अलावा अगर आपने Voice DM फीचर का यूज नहीं किया है तो आपको Twitter ऐप को माइक्रोफोन की भी परमिशन देनी होगी. 

Twitter
  • 6/6

इसके बाद आप Twitter Space क्रिएट करने के लिए तैयार है. आपको इसके लिए फ्लोटिंग एक्शन बटनपर क्लिक करके ट्वीट कंपोज करना होगा. इसके बाद स्पेस आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको फ्लोटिंग शीट के जरिए Twitter Fleets को दिखाया जाएगा. आपको Twitter Space को नाम देना होगा. इसके अलावा आफ 10 यूजर्स को स्पीकर के तौर पर ऐड कर सकते हैं. बाकी लोग सुन सकते हैं. उन्हें कभी भी प्रोमोट करके बोलने की परमिशन दी जा सकती है. 
 

Advertisement
Advertisement