scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp मैसेज को ऐसे करें Telegram में ट्रांसफर, जानिए पूरा प्रोसेस

Telegram
  • 1/9

WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है. WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी अब भारत सरकार भी सख्त हो गई है. WhatsApp ने कहा है जो यूजर्स नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करते हैं उनका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर WhatsApp के कई फीचर्स कम कर दिए जाएंगे. ऐसे में यूजर्स दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Telegram और Signal की ओर जा रहे हैं. 
 

Telegram
  • 2/9

WhatsApp से दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जाने पर सबसे बड़ा खतरा चैट्स के खत्म होने का रहता है. Telegram के पास इसका सॉल्यूशन है. यानी अगर आप WhatsApp से Telegram पर शिफ्ट होते हैं तो आपके चैट्स सेफ रहेंगे. 
 

Telegram
  • 3/9

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इन काफी आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप Telegram पर अपने WhatsApp चैट्स को माइग्रेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको Telegram के एक फीचर की जरूरत पड़ेगी. 
 

Advertisement
Telegram
  • 4/9

इसके लिए आपका Telegram ऐप लेटेस्ट वर्जन पर होना चाहिए. आप चाहे तो इसे प्ले स्टोर से इसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं. लेटेस्ट वर्जन पर Telegram को अपडेट करने के बाद WhatsApp को ओपन करें. 
 

Telegram
  • 5/9

WhatsApp में जिस चैट को आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. इसके लिए आपको टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करें. शेयर मेन्यू में Telegram के सेलेक्ट करें. इसके बाद से मीडिया के साथ या उसके बिना चैट करने का ऑप्शन दिखाया जाएगा. इसे आप अपनी सुविधानुसार सेलेक्ट कर सकते हैं. 
 

Telegram
  • 6/9

अभी आप एक-एक करके ही चैट को मूव कर सकते हैं. एकसाथ कई चैट मूव करने का ऑप्शन फिलहाल उपलब्ध नहीं है. इस तरीके से आप ग्रुप चैट्स को भी मूव कर सकते हैं. 
 

Telegram
  • 7/9

iOS पर WhatsApp चैट्स को Telegram पर मूव करने के लिए आपको इसी तरीके को अपनाना होगा. जो चैट्स Telegram में इम्पोर्ट होगा वहां पर मैसेज के आगे Imported लिखा होगा. 
 

WhatsApp
  • 8/9

WhatsApp की नई प्राइवेसी का सबसे ज्यादा फायदा Siganl और Telegram को ही मिला है. मोबाइल ऐप एनालिटिक्स फर्म Sensor Tower ने रिपोर्ट किया है Signal और Telegram को इस साल जनवरी में काफी ज्यादा फायदा मिला. जनवरी में ही वॉट्सऐप नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में पहली बार बताया था. 

WhatsApp
  • 9/9

Sensor Tower ने कहा 2021 के पहले चार महीने में Signal का डाउनलोड ग्रोथ रेट 1,192 परसेंट ईयर ओवर ईयर (YoY) से 64.4 मिलियन तक पहुंच गया. Telegram का इंस्टॉलेशन 98 परसेंट ईयर ओवर ईयर 98 परसेंट से 161 मिलियन तक पहुंच गया. इस दौरान WhatsApp का ग्लोबली इंस्टॉल 43 परसेंट ईयर ओवर ईयर कम होकर 172.3 मिलियन पर पहुंच गया. ये डेटा इस साल जनवरी से अप्रैल तक का है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement