YouTube ऐप यूज करने की वजह से जाहिर है आपको मोबाइल का डेटा तेजी से खपत होता होगा. कंपनी ने एक नया डेटा सेवर फीचर पेश किया है. ये फीचर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए ही है.
YouTube के इस नए फीचर से आप अपने मोबाइल का डेटा बचा सकेंगे. ये डेटा सेवर फीचर कैसे एनेबल करना है हम आपको बताते हैं. फिलहाल YouTube में कई फीचर्स हैं जिनमें एक ऑटो मोड भी जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड के हिसाब से वीडियो क्वॉलिटी ऑटो एडजस्ट होते हैं.
नए फीचर से आप मोबाइल नेटवर्क पर वीडियो स्ट्रीमिंग करके डेटा सेव कर सकेंगे. इसके लिए आपको YouTube ऐप ओपन करना है. यहां ऐप की सेटिंग्स में जाएं. यहां एक नया सेक्शन दिखेगा Video quality prefrenece.
यहां आपको दो मेन ऑप्शन मिलेंगे - मोबाइल डेटा और वाईफाई. आपको यहां मोबाइल डेटा में जाना है. यहां डेटा सेवर का ऑप्शन दिखेगा इसे सेलेक्ट करना है. सबसे ऊपर Higher Picture क्वॉलिटी का ऑप्शन दिखेगा जिसे सेलेक्ट करने पर सबसे ज्यादा मोबाइल डेटा कंज्यूम होगा.
डेटा सेवर सेलेक्ट कर लेने के बाद किसी भी वीडियो की क्वॉलिटी ज्यादा से ज्यादा 480p तक रहेगी. इससे डेटा बचेगा और वीडियो भी कम डेटा में प्ले हो जाएगा. डिफॉल्ट में ये ऑटो मोड में होता है.