भारत में 5G सर्विसेस की शुरुआत हो चुकी है. चुनिंदा शहरों में Jio और Airtel अपनी सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं. दोनों ही सर्विस प्रोवाइडर्स धीरे-धीरे अपनी सर्विसेस का विस्तार भी कर रहे हैं. 5G लॉन्च होने के साथ ही स्कैमर्स को लोगों को ठगने का एक नया तरीका मिल गया है. स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए 5G का सहारा ले रहे हैं.
जियो और एयरटेल ने तो अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है, लेकिन Vi और BSNL के यूजर्स को 5G के लिए अभी इंतजार करना होगा. चूंकि 5G को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है, इसलिए स्कैमर्स मौके का फायदा उठाने में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो साइबरक्रिमिनल्स 5G नेटवर्क के नाम पर लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. खासकर वोडाफोन आइडिया के यूजर्स स्कैमर्स के निशाने पर हैं. चूंकि, टेलीकॉम ने अभी तक अपनी 5G सर्विस को लॉन्च नहीं किया है. ऐसे में फ्रॉडस्टर्स आम लोगों को टार्गेट कर रहे हैं.
स्कैमर्स Vi यूजर्स को फिशिंग मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में एक फिशिंग लिंक है, स्कैमर्स मैसेज में यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहे हैं. फ्रॉडस्टर्स के मैसेज में लिखा है, 'Vi 5G नेटवर्क लाइव हो चुका है. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें या फिर अपग्रेड के लिए कॉल करें.' रिपोर्ट्स की मानें तो मैसेज में दिया गया लिंक पेटीएम अकाउंट का है.
इस तरह के मैसेज पर क्लिक करके आप स्कैमर्स के जाल में फंस सकते हैं. ऐसा नहीं है कि इस तरह के मैसेज सिर्फ वोडाफोन आइडिया यूजर्स को ही मिल रहे हैं.
स्कैमर्स 5G SIM अपग्रेड के नाम पर जियो और एयरटेल यूजर्स को फंसाने की कोशिश में है. कंपनियों ने पहले ही क्लियर कर दिया है कि 5G के लिए आपको नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी.
आप अपने मौजूदा सिम कार्ड पर 5G सर्विस को यूज कर सकेंगे. वहीं वोडाफोन आइडिया ने आधिकारिक तौर पर अभी तक 5G लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है. कंपनी की मानें तो वो यूज केस को ध्यान में रखकर ही अपनी 5G सर्विस लॉन्च करेगी.