scorecardresearch
 

5G हुआ पुराना आ रहा 5.5G का जमाना, बदल जाएगा बहुत कुछ, क्या शुरू होगा ऑटोमेशन का दौर?

5.5G Newtork: भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च हो गया है, लेकिन कई देशों में टेलीकॉम कंपनियों ने 5.5G पर काम शुरू कर दिया है. ये टेक्नोलॉजी 6G से पहले आएगी और इसमें 5G के मुकाबले ज्यादा स्पीड मिलेगी. 5G को लेकर दुनियाभर के एक्सपर्ट्स को जो उम्मीद थी, नेटवर्क उसके करीब तक भी नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में इसे एक अर्ली अपग्रेड मिलेगा.

Advertisement
X
5G के बाद जल्द आएगा 5.5G
5G के बाद जल्द आएगा 5.5G

5G सर्विस भारत में पिछले साल लॉन्च हुई थी. टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे अपनी 5G सर्विस का विस्तार कर रही है. हालांकि, 5G विस्तार में सिर्फ जियो और एयरटेल शामिल हैं, क्योंकि VI (वोडाफोन आइडिया) अब तक रेस में नहीं उतरी है. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने 3000 से ज्यादा शहरों में अपनी 5G सर्विस को लाइव कर दिया है. 

Advertisement

वहीं कई देशों में 5G से आगे की तैयारी शुरू हो गई है. हम 6G की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि 5G और 6G के बीच के नेटवर्क की चर्चा कर रहे हैं. यानी 5.5G की तैयारी कई देशों में शुरू हो गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या है 5.5G और कब तक लॉन्च होगा? 

दरअसल, 5G को लेकर दुनियाभर के लोगों में उत्साह था, उन्हें वैसा रिजल्ट नहीं मिला है. इसकी वजह से टेलीकॉम कंपनियों ने एक अपग्रेड लाने का फैसला किया है, जिसमें 5.5G का नाम दिया गया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन ने 5G के लिए पीक स्पीड 20Gbps सेट की थी, लेकिन इसकी एवरेज ग्लोबल स्पीड टार्गेट के 1 परसेंट तक भी नहीं पहुंच पाई. मोबाइल कंपनियों की मानें तो नेक्स्ट जनरेशन 5G या 5.5G सर्विस साल 2025 तक लॉन्च होगी.

Advertisement

5G सर्विस कभी भी 20Gbps तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन हुवावे टेक्नोलॉजी के एक्सजीक्यूटिव की मानें तो 5.5G में यूजर्स को 10Gbps तक की स्पीड मिलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो दुनियाभर में जैसे-जैसे 5G नेटवर्क एडॉप्ट हो रहा है, इसकी एवरेज स्पीड कम होती जा रही है. 

लगातार घट रही 5G की स्पीड

दि वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट Ookla के मुताबिक बताया है कि फरवरी महीने में आश्चर्यजनक तरीके से 5G स्पीड में गिरावट आई है. इस लिस्ट में नॉर्वे, स्विडन, ऑस्ट्रेलिया और यूके शामिल हैं. इन देशों में 5G नेटवर्क की स्पीड पहले से कम हुई है.

5.5G नेटवर्क के लॉन्च होने से लगातार घटती 5G स्पीड को रोका जा सकेगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस टेक्नोलॉजी से इंटरनेट स्पीड तो बढ़ेगी, लेकिन कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा. यूजर्स को 5.5G नेटवर्क यूज करने लिए कॉम्पैटिबल डिवाइस भी चाहिए होगा.

क्या आएगा ऑटोमेशन का दौर? 

हुवावे जैसी कंपनियों की मानें तो 5G टेक्नोलॉजी भविष्य की पॉसिबिलिटी के सिर्फ जमीन तक ही पहुंच पाई है. आने वाली टेक्नोलॉजी हमें एक नए युग में लेकर जाएगी. सेल्फ ड्राइविंग ड्रोन, ऑटोमेटिक कार्स, ऑटोमेटेड फैक्ट्री और दूसरी टेक्नोलॉजी इस स्पीड पर संभव नहीं हैं. इसके लिए टेलीकॉम सेक्टर को और बेहतर काम करना होगा.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement