scorecardresearch
 

5G के नाम पर हो रहा फ्रॉड, एक क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

5G SIM Upgrade Fraud: भारत में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है और हर कोई लेटेस्ट सर्विस को ट्राई करना चाहता है. ऐस में कई लोग साइबर क्रिमिनल्स की चाल का शिकार हो रहे हैं. अगर आप भी 5G सर्विस यूज करना चाहते हैं, तो कुछ चीजों को लेकर सावधान रहें. वर्ना आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
5G  के नाम पर लोगों से हो रही ठगी
5G के नाम पर लोगों से हो रही ठगी

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च कर दी. इसके बाद Airtel 5G Plus और Jio True 5G की सर्विसेस अब तक 8 शहरों में लाइव हो चुकी है. जियो की सर्विस 4 शहरों में है, जबकि एयरटेल अपनी 5G सर्विस को 8 शहरों में शुरू कर चुका है. पिछले दो साल से लोग 5G स्मार्टफोन खरीदकर 5G नेटवर्क लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. 

Advertisement

ऐसे में कस्टमर्स लेटेस्ट सर्विस के एक्सपीरियंस को लेकर उत्साहित हैं. लोगों की इसी जल्दबाजी का फायदा कुछ फ्रॉडस्टर्स उठा रहे हैं. हैदराबाद साइबर क्राइम विंग ने लोगों को ऐसे ही फ्रॉड के प्रति आगाह किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कैमर्स 5G के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.

कैसे हो रहा लोगों के साथ फ्रॉड?

5G लॉन्च के बाद से ही लोग सिम कार्ड और दूसरे सर्विसेस को लेकर जानकारी ऑनलाइन खोज रहे हैं. इसका फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को लिंक सेंड कर रहे हैं, जिसमें यूजर्स को 4G से 5G में नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए कहा जा रहा है.

लोग 5G सर्विस यूज करने के उत्साह में इन लिंक्स पर क्लिक कर रहे हैं और फ्रॉडस्टर्स के जाल में फंस रहे हैं. इसकी मदद से साइबर क्रिमिनल्स अनजान यूजर्स के फोन्स से डेटा चुरा रहे हैं. 

Advertisement

एक क्लिक और बैंक अकाउंट होगा खाली

रिपोर्ट की मानें तो जैसे ही कंज्यूमर्स मैसेज में आ रहे इन लिंक पर क्लिक कर रहते हैं और अपराधियों को फोन नंबर से लिंक्ड बैंक अकाउंट की डिटेल्स मिल रही है. वे यूजर के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दे रहे हैं और सिम स्वैप कर लेते हैं. इससे यूजर्स अपने सिम का एक्सेस खो देते हैं और हैकर्स को उसका एक्सेस मिल जा रहा है.

नहीं है आपको नए सिम कार्ड की जरूरत

इस तरह से यूजर्स के बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो रहे हैं. साइबर विंग ने लोगों को सावधान किया है कि अगर आपको 'Switch from 4G to 5G' जैसा कोई मैसेज आए, तो उस पर क्लिक ना करें. फिलहाल आपको नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं है.

Jio और Airtel दोनों ही साफ बता चुके हैं कि यूजर्स को 5G सर्विस के लिए नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं है. जिन शहरों में सर्विस लाइव हो चुकी है, उन शहरों में आपको 5G स्मार्टफोन पर मौजूदा सिम कार्ड यूज करके ही सर्विस मिलेगी.

Advertisement
Advertisement