scorecardresearch
 

आपने भी खरीदा है 5G Smartphone? तो होना चाहिए यह बैंड, वर्ना बर्बाद हो जाएंगे पैसे

5G bands in India 2022: अगर आपने भी 5G Smartphone खरीदा है और यूज कर रहे हैं, तो चेक कर लें कि आपके डिवाइस में यह बैंड है या नहीं. स्मार्टफोन्स में कई बैंड्स मिलते है, लेकिन भारत में किस बैंड के लिए 5G लॉन्च होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
5G Smartphone
5G Smartphone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई 5G बैंड्स के साथ आते हैं स्मार्टफोन
  • फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुई है 5G सर्विस
  • 3.5GHz फ्रीक्वेंसी में लॉन्च हो सकती है सर्विस

भारत में 5G सर्विस फिलहाल लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन बहुत से लोग नए स्मार्टफोन में 5G फीचर को काफी तवज्जो दे रहे हैं. खासकर मिड रेंज और प्रीमियम सेगमेंट में आने वाला हर डिवाइस 5G फीचर से लैस है. चाहे फोन में बैंड के नाम पर कोई तीन या चार बैंड ही क्यों नहीं मिल रहे हों. कंपनियां 5G सपोर्ट को लेकर खूब हो-हल्ला मचा रही हैं.

Advertisement

हाल फिलहाल में Redmi, Poco और Realme ने 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, लेकिन यह सभी 15 हजार रुपये से कम की रेंज में आते हैं. 15 हजार रुपये के ऊपर सभी ब्रांड्स 5G सपोर्ट वाले डिवाइस लॉन्च कर रहे हैं. 

5G का हो रहा इंतजार

इसका मतलब साफ है कि लोग बेसब्री से 5G का इंतजार कर रहे हैं और नया फोन खरीदते वक्त लोग 5G फीचर को भी ध्यान में रख रहे हैं. लोग इस बात की चिंता भी कर रहे हैं कि उन्होंने जो फोन खरीदे हैं, उसमें 5G सपोर्ट मिलेगा या नहीं.

कयास लगाए जा रहे हैं कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स ऐसे स्पेक्ट्रम बैंड में 5G सर्विस लॉन्च करेंगे, जो ज्यादातर फोन में मौजूद हो. अगर ऐसा नहीं होता है तो 5G के नाम पर खरीदे गए फोन में 5G नेटवर्क ही नहीं मिलेगा. 

Advertisement

किस बैंड में आएगा 5G?

अगर आप एक 5G फोन खरीदते हैं, तो जरूरी नहीं उसमें सभी बैंड्स का सपोर्ट हो, लेकिन उस बैंड का सपोर्ट जरूर मिलना चाहिए, जिस पर टेलीकॉम ऑपरेटर 5G सर्विस रोलआउट करेंगे.

ज्यादातर टेलीकॉम ऑपरेटर्स 3.5 GHz बैंड में स्पेक्ट्रम को यूटिलाइज करेंगे. इसलिए 5G सपोर्ट वाला डिवाइस खरीदते वक्त ध्यान रखें कि इसमें N78 बैंड्स का सपोर्ट मिले. अगर आपके फोन में N78 का सपोर्ट मिलता है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. ध्यान दें कि लोवर sub-1 GHz फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल बेहतर क्वरेज के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसमें हाई स्पीड नहीं मिलेगी. 

हालांकि, 3.5GHz फ्रीक्वेंसी में बेहतर कवरेज के साथ अच्छी स्पीड मिलेगी. वहीं प्रीमियम फ्रीक्वेंसी रेंज mmWave में 5G बैंड्स के आने की उम्मीद बहुत कम है. भारत में लॉन्च होने वाले लगभग सभी 5G डिवाइसेस में N78 बैंड दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement