scorecardresearch
 

एक मैसेज करते ही पीछे पड़ गए F-18 फाइटर जेट, भूल कर भी ना करें ऐसी गलती

एयरपोर्ट हो या फिर रेलवे स्टेशन कई जगहों पर अब पब्लिक Wi-Fi मिलने लगा है. इसका इस्तेमाल करके आप फ्री में इंटरनेट यूज कर सकते हैं, लेकिन इस तरह के पब्लिक Wi-Fi पर क्या आपकी चैट्स सेफ होती हैं. इस सवाल पर चर्चा की वजह एक पुराना मामला. एक स्टूडेंट को पब्लिक Wi-Fi का यूज करके किया मजाक बहुत भारी पड़ा और उसे जेल तक पहुंचा दिया.

Advertisement
X
एक मैसेज की वजह से शख्स पहुंचा जेल
एक मैसेज की वजह से शख्स पहुंचा जेल

अपने दोस्त से किया एक मजाक आदित्य वर्मा नाम से स्टूडेंट को काफी महंगा पड़ गया. इस मजाक की वजह से स्टूडेंट को स्पेन में जेल जाना पड़ा. उस पर एक केस चल रहा है, जिसमें जुर्माना भी देना पड़ सकता है. दरअसल, ये मामला जुलाई 2022 का है, जो अब सामने आया है और पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. 

Advertisement

वर्मा अपने दोस्तों के साथ स्पेन में एक आईलैंड मिनोर्का की ट्रिप पर निकला था. रिपोर्ट्स की मानें तो गैटविक एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले उसने अपने दोस्त को मैसेज किया था, 'प्लेन को उड़ाने जा रहा हूं (मैं तालिबान का एक सदस्य हूं)'. आदित्य के इस मैसेज को एयरपोर्ट वाईफाई नेटवर्क ने इंटरसेप्ट किया और तुरंत ही सिक्योरिटी एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. 

इसके जवाब में स्पेन की एयरफोर्स ने दो F-18 जेट्स को प्लेन के पीछे लगाया. मिनोर्का में फ्लाइट के लैंड होने के बाद उसकी पूरी जांच हुई. उस वक्त आदित्य की उम्र 18 साल थी, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

कैसे पकड़ा गया वर्मा का मैसेज? 

अब सवाल आता है कि वर्मा के मैसेज के बारे में सिक्योरिटी एजेंसियों को पता कैसे चला. इसकी वजह एयरपोर्ट Wi-Fi है. इस मैसेज को गैटविक एयरपोर्ट से Wi-Fi नेटवर्क यूज करके भेजा गया था. एयरपोर्ट पर मौजूद वाई-फाई नेटवर्क फ्री होता है और ये पब्लिक होता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सावधान! आपके iPhone और Airpods का बन सकता है क्लोन, ना करें ये गलती

इस तरह के पब्लिक नेटवर्क्स पर कई की-वर्ड्स को सिक्योरिटी के मद्देनजर रेड फ्लैग रखा जाता है. संभव है कि आदित्य ने जो मैसेज भेजा उसमें तालिबान और Blow up plane जैसे की-वर्ड्स को सिस्टम में रिस्क डिटेक्ट किया हो और तुरंत इसकी जानकारी दी हो. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस संभावित खतरे की जानकारी सिक्योरिटी एजेंसियों को दी और फिर आगे की कहानी हम जानते हैं.

क्या Snapchat एन्क्रिप्टेड होता है? 

यहां ये भी ध्यान देने वाली बात है कि Snapchat पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन तो मिलता है, लेकिन ये पूरी तरह से नहीं होता है. इस प्लेटफॉर्म पर आपके भेजे वीडियो और फोटोज एन्क्रिप्टेड होते हैं. वहीं टेक्स्ट और रिएक्शन एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं. ऐसे में नॉन-एन्क्रिप्टेड मैसेज को आसानी से पढ़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सावधान! फोन स्क्रीन पर दिख रही ग्रीन लाइट, बड़े खतरे का हो सकता है इशारा, तुरंत कर ले ये काम

स्टूडेंट का क्या हुआ? 

पकड़े जाने के बाद स्पेन में आदित्य वर्मा को दो दिन पुलिस कस्टडी में रखा गया. बाद में उसे बेल पर रिहा कर दिया गया. ब्रिटेन वापस जाने के बाद भी उसे ब्रिटेन इंटेलिजेंस एजेंसियों की सामना करना पड़ा. उसने कोर्ट को बताया कि ये मैसेज महज एक मजाक था. हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में अभी तक अपना फैसला नहीं सुनाया है.

Advertisement

आदित्य पर आतंकवादी के चार्ज नहीं लगाए गए हैं, लेकिन उस पर दूसरे चार्ज के साथ एक केस चल रहा है. इस मामले में अगर वो दोषी पाया जाता है तो उस पर 22,500 यूरो (लगभग 20 लाख रुपये) का जुर्माना लग सकता है. वहीं स्पेन की डिफेंस मिनिस्ट्री भी 95 हजार यूरो (लगभग 80 लाख रुपये) चाहती है, जो इस मामले में खर्च हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement