scorecardresearch
 

AI Robots: डिलीवरी बॉय, रेस्टोरेंट में ऑर्डर से सिक्योरिटी तक... ये रोबोट्स इंसानों को करते जा रहे रिप्लेस

AI Robots Era: मशीने हमेशा से इंसानों की जगह लेती रही हैं. पहले मशीनों ने इंसानों के काम को आसान किया. फिर धीरे-धीरे इंसानों की जगह ली और अब इंसानों की तरह सीख व समझ रहे हैं. ऐसे में क्या माना जाए कि ये मशीनों के उस युग की शुरुआत है, जिसे अब तक हम सिर्फ देखते सुनते आए थे. AI Robots के ऐसे ही कुछ उदाहरण पर आज हम चर्चा करेंगे, जो इंसानों की जगह ले रहे हैं.

Advertisement
X
AI Robots जो ले रहे हैं इंसानों की जगह
AI Robots जो ले रहे हैं इंसानों की जगह

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इन दिनों चर्चा में है. फिलहाल इसकी चर्चा का विषय चैटबॉट खासकर ChatGPT है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिर्फ चैटबॉट्स या सॉफ्टवेयर एंड तक ही सीमित नहीं हैं. बल्कि इन्हें एक स्टेप ऊपर लाया जा रहा है. दुनियाभर में तमाम ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जहां फ्यूचरेस्टिक हार्डवेयर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ जोड़ा गया है.

Advertisement

हार्डवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ये कॉम्बो एक नए युग की शुरुआत है. वह युग जहां मशीनों का बोलबाला होगा, जैसा हमने फिल्मों में देखा है. हम बात कर रहे हैं ऐसे रोबोट्स की, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होंगे. ऑटोमाटा (Automata) और टर्मिनेटर (Terminator) जैसी मूवीज में हमने इस तरह का कॉम्बो देखा है. 

रोबोट्स के युग की शुरुआत?

हमारे रोजमर्रा के कई काम ऐसे रोबोट्स कर रहे हैं. ये रोबोट्स सिर्फ इंसानों के काम नहीं कर रहे, बल्कि कई सेक्टर में तेजी से इंसानों की जगह ले रहे हैं. चूंकि, इनका काम ज्यादा परफेक्ट होता है, इसलिए बहुत सी कंपनियां अब इंसानों की जगह रोबोट्स का इस्तेमाल कर रही हैं. 

इनके बारे में जानने से पहले हमें AI पावर्ड रोबोट्स को समझना होगा. आइए चलते हैं रोबोट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उस दुनिया में जो कुछ साल पहले तक सिर्फ फिल्मों में देखने को मिलती थी.

Advertisement
AI Robots

रोबोट्स क्या होते हैं?  

वैसे तो इस बारे में सभी को पता है. रोबोट एक ऑटोनॉमस फिजिकल मशीन होती है, जिसे स्पीड और एक्यूरेसी से किसी काम को करने के लिए डिजाइन किया जाता है. ऐसे रोबोट्स जिनका रूप इंसानों की तरह होता है, उन्हें एंड्रॉयड कहते हैं. हालांकि, बहुत से रोबोट्स इंसानों की तरह नहीं होते हैं. इसका एक उदाहरण इंडस्ट्रियल रोबोट्स हैं. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है? 

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी कम्प्यूटर या मशीन को ऐसी एबिलिटी देता है, जिससे वे इंसानों की तरह काम कर सकते हैं. यानी ऐसी मशीन्स इंसानों की तरह सीख सकती हैं, फैसले ले सकती हैं या कोई सलाह दे सकती हैं.

AI स्पेशल सॉफ्टवेयर के जरिए काम करते हैं, जिसकी मदद से मशीन बहुत सी चीजें अपने एक्सपीरियंस या फिर यूजर के बिहेवियर के आधार पर सीखती हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक उदाहरण चैटबॉट्स भी हैं. जिस तरह से Bing के नए चैटबॉट ने एक यूजर को जवाब दिया है और उससे बहस की है, उनकी क्षमताओं को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. 

AI Robots

एक बार आप सोचकर देखिए, एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट जो आप से झगड़ा कर सकता है या जवाब दे सकता है. वहीं उसके पास फिजिकल क्षमताएं भी हो, तो किसी झगड़े का अंजाम अलग ही हो सकता है. खैर ये अभी सिर्फ कल्पना का विषय है, लेकिन इस तरह की संभावनाओं से नाकारा नहीं जा सकता है. 

Advertisement

क्या होते हैं AI Robots? 

अब बात करते हैं ऐसे रोबोट्स की जो AI के साथ आते हैं. AI Robots उन मशीनों को कहा जाता है, जिनके सिस्टम में AI सॉफ्टवेयर को एम्बेड किया जाता है. या फिर ऐसी मशीनें जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड होती है, उन्हें AI Robots कहते हैं. ऐसे कुछ रोबोट्स हमारे आस-पास आपको देखने को मिल जाएंगे. ऐसे ही कुछ रोबोट्स की हम चर्चा कर रहे हैं. 

AI Robots

डिलीवरी रोबोट्स 

ये कैटेगरी भारत में अभी पॉपुलर नहीं है, लेकिन विदेशों में इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. रोबोटिक डिलीवरी एक ट्रेंडिंग एरिया है, जहां कई कंपनियां तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रही हैं. ये रोबोट्स ठीक उसी तरह से काम करते हैं, जैसे आपके घर किसी सामन को लेकर आया डिलीवरी बॉय. एक तौर से ये रोबोट्स डिलीवरी बॉय की जगह ले रहे हैं. 

Humanoid Robot 

ऐसे कई रोबोट्स हैं, जिन्हें इंसानों की तरह डिजाइन किया गया है. आपको कई हॉस्पिटल या फिर होटल्स में ऐसे रोबोट्स देखने को मिल सकते हैं. ऐसे रोबोट्स लोगों को असिस्ट करते हैं. 

कई जगहों पर इनका इस्तेमाल रिटेल स्टोर्स में लोगों की मदद के लिए किया जा रहा है. हमारे यहां आज भी इस काम को इंसान करते हैं, लेकिन आने वाले वक्त में आपको इन कामों के लिए रोबोट्स दिख सकते हैं. 

Advertisement
AI robots

रेस्टोरेंट रोबोट्स 

किसी रेस्टोरेंट में आप जाते हैं, तो ऑर्डर लेने के लिए वेटर आता है. धीरे-धीरे ये काम रोबोट्स को सौंपा जा रहा है. दुनियाभर में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं, जहां रोबोट्स लोगों से ऑर्डर लेते हैं. ये रोबोट्स ना सिर्फ लोगों से ऑर्डर लेते हैं, बल्कि उन्हें सर्व भी करते हैं. खाने से लेकर ड्रिंक्स तक की डिलीवरी ये रोबोट्स कर रहे हैं. 

सिक्योरिटी रोबोट्स 

Nimbo इस तरह का रोबोट है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है. इस रोबोट का इस्तेमाल सिक्योरिटी के लिए किया जाता है. फिलहाल सिक्योरिटी के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल सीमित है, लेकिन आने वाले वक्त में ये रोबोट्स इंसानों की जगह ले सकते हैं. 

AI robots

कंस्ट्रक्शन रोबोट्स 

रोबोट्स का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन में काफी तेजी से किया जा रहा है. ऐसे नहीं कि इनका इस्तेमाल सिर्फ कंस्ट्रक्शन के काम को तेजी से करने में होता है. बल्कि कई ऐसे रोबोट्स भी मौजूद हैं, जो लेबर्स के काम पर नजर भी रखते हैं.

साइट मॉनिटरिंग वाले ऐसे रोबोट्स Scaled Robotics बनाती है. AI पावर्ड ये रोबोट्स किसी साइट पर काम का जायजा करते हैं और ओवरऑल प्रोग्रेस पर भी ध्यान रखते हैं.

Advertisement
Advertisement