Airtel 5G Plus सर्विस लॉन्च हो चुकी है और धीरे-धीरे कई एरिया में पहुंच भी रही है. कंपनी ने इस सर्विस को 8 शहरों में लॉन्च किया है. अगर आपके पास एक 5G स्मार्टफोन है और 5G इनेबल्ड एरिया में रहते हैं, तो Airtel 5G सर्विस यूज कर सकेंगे. भले ही कंपनी ने 5G शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है, लेकिन शहर के सभी एरिया में 5G नेटवर्क नहीं आ रहा है.
अगर आप Airtel 5G Plus सर्विस यूज करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहला तो आपके पास एक 5G स्मार्टफोन होना चाहिए और दूसरा ये कि आप जहां रहते हैं वहां 5G नेटवर्क आना चाहिए. इस तरह से यूजर्स अपने फोन पर 5G सर्विस एक्सपीरियंस कर सकते हैं.
एयरटेल की 5G सर्विस 8 शहरों में लाइव हो चुकी है. इसे आप दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में यूज कर सकते हैं. इस शहरों में फिलहाल कुछ निश्चित एरिया में ही 5G सर्विस मिल रही है.
वैसे तो 5G नेटवर्क पर आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलने की उम्मीद है, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा नहीं हो रहा है. ज्यादातर शहरों में 400-600Mbps की एवरेज स्पीड मिल रही है.
सबसे पहले तो आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए. अगर आपके पास एक 5G फोन है, तो आपको एयरटेल की 5G सर्विस मिलेगी. हालांकि, कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट भी शेयर की है, जिसमें आप अपने स्मार्टफोन का नाम चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको एयरटेल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको Airtel 5G Plus सर्विस का बैनर मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा. यहां आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे जाना होगा, जहां पर आपको एक पेज मिलेगा 'क्या आपका हैंडसेट 5G रेडी है?'
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा. या फिर आप सीधे https://www.airtel.in/airtel-5g-handsets इस लिंक पर जा सकते हैं. यहां आपको हर ब्रांड के स्मार्टफोन्स का ऑप्शन मिलेगा, जो 5G रेडी हैं. अगर आपके फोन का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, तो आप 5G सर्विस यूज कर सकते हैं.