scorecardresearch
 

Apple ने 6 महीने में बंद कर दिए आधे दर्जन iPhone, क्या है डिस्कंटीन्यू करने की वजह?

iPhone Discontinued: ऐपल ने हाल में नया फोन iPhone 16e लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने तीन मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू किया है. इससे पहले कंपनी तीन अन्य मॉडल्स को भी डिस्कंटीन्यू किया था. ये पहला मौका है, जब कंपनी ने लगभग 6 महीनों के अंदर आधे दर्जन iPhones को बंद किया है. आइए जानते हैं इसकी वजह.

Advertisement
X
iPhone 16e हाल में लॉन्च हुआ है.
iPhone 16e हाल में लॉन्च हुआ है.

ऐपल ने पिछले 6 महीने में कई फोन्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने iPhone 13, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बंद कर दिया था. हालांकि, iPhone 14 सीरीज और iPhone 15 सीरीज उस वक्त सेल पर उपलब्ध थी. 

Advertisement

हाल में कंपनी ने iPhone 16e को लॉन्च किया है, जिसने iPhone SE को रिस्प्ले किया है. इसके साथ ही कंपनी ने iPhone SE 3 को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. इसके साथ ही ऐपल ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है. 

पहले भी बंद किए थे 3 iPhones

पिछले साल सितंबर से इस साल फरवरी तक कंपनी ने आधे दर्जन फोन्स को बंद कर दिया है. ऐपल सामान्यतः ऐसा करता है. कंपनी नए फोन्स के लॉन्च होने के साथ पुराने फोन्स को बंद कर देती है. फोन्स को डिस्कंटीन्यू करने का मतलब ये नहीं है कि ये बाजार में बिकेंगे नहीं. 

यह भी पढ़ें: 40 हजार में खरीद सकते हैं 60 हजार वाला iPhone 16e, ये है डील

कंपनी इनका प्रोडक्शन बंद करती है. यानी अब इन्हें बनाया नहीं जाएगा, लेकिन बनी हुई यूनिट्स को बेचा जाएगा. ये संभवतः पहला मौका है, जब ऐपल ने 6 महीने में 6 फोन्स को डिस्कंटीन्यू किया है. हालांकि, इसकी बड़ी वजह iPhone 16e की कीमत है. ये स्मार्टफोन 59,900 रुपये की कीमत पर आता है, जो इसे दूसरे फोन्स से ओवर लैप नहीं करेगा. 

Advertisement

क्या है iPhone 14 के बंद होने की वजह?

iPhone 15 की कीमत 69,900 रुपये है, जबकि iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. अगर iPhone 14 डिस्कंटीन्यू नहीं हुआ होता, तो उसकी कीमत और iPhone 16e की कीमत एक हो जाती है. ऐसे में यूजर्स कंफ्यूज होते. कंपनी बेहतर कदम उठाते हुए पुराने फोन को डिस्कंटीन्यू कर दिया. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16 पर बंपर ऑफर, Flipkart Sale में 12 हजार का डिस्काउंट

iPhone 16e का फ्रंट फेस iPhone 14 से काफी मिलता है, जबकि रियर में कंपनी ने पिछले iPhone SE वाली फिलॉसफी को जारी रखा है. ये स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर (कम कोर वाला वर्जन) के साथ आता है, जो कंपनी के लेटेस्ट iPhone 16 में मिलता है. वहीं इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement