scorecardresearch
 

iPhone 14 Pro वाला फीचर पुराने एंड्रॉयड फोन में भी मिलेगा, करना होगा ये काम

Dynamic Island For Android: क्या आप भी अपने पुराने एंड्रॉयड फोन पर डायनैमिक आईलैंड फीचर चाहते हैं? हाल में लॉन्च हुए Apple के सबसे महंगे फोन्स iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ये फीचर मिलता है. लोगों को ऐपल का ये फीचर यूनिक होने की वजह से काफी पसंद आ रहा है. क्या आप इसे ट्राई करना चाहेंगे?

Advertisement
X
सस्ते एंड्रॉयड फोन में मिलेगा iPhone 14 Pro वाला फीचर
सस्ते एंड्रॉयड फोन में मिलेगा iPhone 14 Pro वाला फीचर

Apple iPhone 14 सीरीज के एक फीचर की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. ये फीचर है डायनैमिक आईलैंड. हालांकि, ये फीचर सीरीज के सभी फोन्स में नहीं बल्कि सिर्फ प्रो वेरिएंट्स में ही मिल रहा है. यानी iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ही डायनैमिक आईलैंड का फीचर दिया गया है. 

Advertisement

क्या आप इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं? इसके लिए आपको नया iPhone खरीदने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप किसी एंड्रॉयड फोन में भी इसे ट्राई कर सकते हैं. Google Play Store पर एक ऐसा ऐप मौजूद है, जिसकी मदद से आप डायनैमिक आईलैंड को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ट्राई कर सकते हैं. 

इस ऐप का नाम Dynamic Spot है और इसे Jawomo ने डेवलप किया है. इस ऐप की मदद से आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर iPhone 14 Pro की तरह ही डायनैमिक आईलैंड फीचर को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. ऐप में आपको कई दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं, जिनकी मदद से आप मल्टीटास्किंग और नोटिफिकेशन मैनेज भी कर सकते हैं. 

कैसे मिलेगा iPhone वाला एक्सपीरियंस? 

इसके लिए आपको सबसे पहले Dynamic Spot ऐप डाउनलोड करना होगा. ये ऐप Jawomo ने डेवलप किया है. ऐप डाउनलोड होने के बाद आपसे कई परमिशन मांगता है. उन सभी परमिशन को अलाउ करने के बाद ही आप इसे यूज कर सकेंगे. आप उन सभी ऐप्लिकेशन को चुन सकते हैं, जिन्हें नोटिफिकेशन्स आप डायनैमिक आईलैंड स्टाइल में चाहते हैं. 

Advertisement

इन बातों का ध्यान रखना होगा

भले ही आप इस ऐप को ट्राई करना चाहते हों, लेकिन इसमें ली जाने वाले परमिशन पर भी आपको ध्यान देना चाहिए. ऐप आपसे डिवाइस को फुल कंट्रोल मांगता है. वैसे तो इसे काम करने के लिए डेटा या इंटरनेट की जरूरत नहीं है.

फिर भी किसी थर्ड पार्टी ऐप को फुल कंट्रोल देना अपने आप में बड़ा रिस्क है. वहीं फोन सेंटर पंच होल कटआउट वाले डिवाइसेस पर तो अच्छा काम करता है, लेकिन साइड पंच होल के साथ अलाइनमेंट में दिक्कत होती है.

Advertisement
Advertisement