scorecardresearch
 

Nothing से हुआ लोगों का महोभंग, Phone 1 मुकाबले बहुत कम है Phone 2 की रेटिंग

Nothing Phone 1 vs Nothing Phone 2: स्मार्टफोन मार्केट में Nothing सबसे ताजा नामों से एक है. ब्रांड ने अब तक दो फोन्स को लॉन्च किया है, लेकिन कंपनी खुद को ऐपल से लगातार कंपेयर करती है. ब्रांड के पहले फोन को लोगों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. ऐसा लगता है कि फोन 2 के आते-आते ब्रांड की चमक फीकी पड़ गई है. दोनों ही फोन्स Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
Nothing Phone 1 vs Nothing Phone: क्या घट रही है ब्रांड की पॉपुलैरिटी?
Nothing Phone 1 vs Nothing Phone: क्या घट रही है ब्रांड की पॉपुलैरिटी?

Nothing...इस ब्रांड के बारे में आपने सुना होगा. कंपनी ने पिछले साल अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 लॉन्च किया था. इस फोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने काफी ज्यादा हाइप मार्केट में क्रिएट की और खुद को ऐपल के विकल्प के रूप में दिखाया. ब्रांड खुद को एंड्रॉयड मार्केट का Apple बनाने में लगा हुआ था. 

Advertisement

इसके लिए तमाम तरह की मार्केटिंग की गई. फोन को दूसरे एंड्रॉयड फोन्स के मुकाबले प्रीमियम प्राइस पर भी लॉन्च किया गया. इसमें एक ऐसे डिजाइन को चुना गया, जो दूसरे फोन्स में देखने को नहीं मिलता था.

इसके अलावा कंपनी ने कई ऐसे भी फीचर्स दिए गए, जो प्रीमियम मिड रेंज में नहीं मिलते हैं. इस डिजाइन को कुछ ब्रांड्स ने कापी भी किया है. इस तरह से ब्रांड खुद को ऐपल की तरह फ्लॉन्ट करने लगा.

बज्ज का फायदा नहीं मिल रहा?

इसका ठीक-ठाक असर हुआ और कंपनी को इस बज्ज का फायदा भी मिला, लेकिन कंपनी फोन 1 के बज्ज को Phone 2 तक कायम नहीं रख पाई. नथिंग की चमक कुछ वक्त में फीकी पड़ती दिख रही है. लोगों के बीच इसकी चर्चा कम होती जा रही है.

ब्रांड ने इस साल जुलाई में अपना दूसरा फोन Nothing Phone 2 लॉन्च किया. इसमें ब्रांड ने फोन की प्राइस को काफी ज्यादा बढ़ा दिया और फीचर्स को भी बेहतर किया, लेकिन कंज्यूमर्स को ये खासा पसंद नहीं आया. हालांकि, कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स को इस बजट में जोड़ा, दूसरे फोन्स (Google Pixel को छोड़कर) में नहीं मिलता है.  

Advertisement

दोनों ही रेटिंग में है काफी अंतर

दरअसल, हमने Flipkart पर Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 को मिले रेटिंग और रिव्यू को एनालाइज किया. इसमें साफ दिखता है कि नथिंग फोन 1 को लोगों ने फोन 2 से मुकाबले ज्यादा रेट किया है. खबर लिखते हुए Nothing Phone 1 की रेटिंग 81 हजार से ज्यादा और इस पर 9 हजार से ज्यादा लोगों ने रिव्यू दिए हैं. 

Phone 1

वहीं Nothing Phone 2 में ये आंकड़ा बहुत कम है. इसे सिर्फ 3500 रेटिंग और 523 रिव्यूज मिले हैं. हां, ये जाहिर है कि दोनों फोन्स की लॉन्चिंग में काफी वक्त का अंतर है, लेकिन रिव्यूज और रेटिंग में दिख रहा ये अंतर कहीं ना कहीं लोगों की पसंद को भी दिखा रहा है.

ये भी पढ़ें- Nothing ने जारी किया ऐसा अपडेट, 'घटिया' हो गई फ्लैगशिप Phone 2 की कैमरा क्वालिटी

Phone 2

यानी लोगों को Nothing Phone 2 उतना प्रभावी नहीं लगा, जितना फोन 1 लगा था. फिलहाल कंपनी इस स्मार्टफोन को Flipkart Sale में कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर बेचेगी. 8 अक्टूबर से Flipkart Big Billion Days Sale शुरू हो रही है. इस सेल में Phone 2 पर 8 हजार का बैंक और फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस भी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 15 हजार रुपये से कम में मिलेगा 45 हजार वाले फोन का मजा, सस्ते में मिलेगा Nothing Phone 2 जैसा डिजाइन

iPhone को भी किया है कंपेयर

खैर, अब मुद्दे पर आते हैं. इस स्थिति को बेहतर ढंग से समझने के लिए हमने iPhone की दो जनरेशन को भी कंपेयर किया है. iPhone पर नजर डालें, तो कुछ और ही कहानी मिलती है. iPhone 12 को Flipkart पर रिव्यू और रेटिंग क्रमशः 12,876 और 1,90,800 मिले हैं.

iPhone

वहीं iPhone 13 को 2.61 लाख से ज्यादा रेटिंग और 12 हजार से ज्यादा रिव्यू मिले हैं. हम सभी जानते हैं बड़ी संख्या में लोग नए आईफोन के लॉन्च होने के बाद पुराने को खरीदते हैं. यही वजह है कि हमने इन दोनों आईफोन्स को कंपेयर किया है. इन दोनों कंपैरिजन को देखते हुए तो ऐसा कहा जा सकता है कि Nothing की चमक फीकी पड़ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement