scorecardresearch
 

स्मार्टफोन कवर लगा कर यूज करने के नुकसान भी काफी हैं, इसलिए बिना कवर के फोन यूज करना है बेहतर

स्मार्टफोन कवर आप क्यों यूज करते हैं? कई लोग इसलिए यूज करते हैं ताकि फोन टूटने से बचे. कुछ लोग कवर इसलिए यूज करते हैं कि फोन गंदा ना हो. लेकिन क्या आपको बिना कवर के स्मार्टफोन यूज करने के फायदे के बारे में पता है? नहीं? हम बताते हैं.

Advertisement
X
स्मार्टफोन में कवर यूज करने के नुकसान!
स्मार्टफोन में कवर यूज करने के नुकसान!
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्टफोन बिना कवर के यूज करने के फायदे
  • फोन का कवर आपके फोन का नुकसान भी कर सकता है!

आम तौर पर लोग स्मार्टफोन खरीद कर सबसे पहले उस पर कवर लगाते हैं. कई बार कवर लगाने की वजह उन्हें खुद पता नहीं होती है. लेकिन मन में सेफ्टी का ख्याल रहता है, इसलिए लोग कवर लगा लेते हैं.

Advertisement

फोन को कवर में लगा कर यूज करने के कुछ अपने फायदे हैं. लेकिन इसके साथ कुछ नुकसान भी हैं. आज हमने सोचा कि आपको फोन को कवर के साथ यूज करने के नुकसान के बारे में भी बताया जाए. 

फोन के अच्छे दिखने के लिए भी आपने दिए हैं पैसे... 

स्मार्टफोन कंपनियां आए दिन नए नए डिजाइन और स्टाइल वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं. अच्छे डिजाइन और प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन महंगे भी होते हैं. जैसे ही आप उस पर कवर लगाते हैं वैसे ही फोन का डिजाइन और लुक आधा हो जाता है. 

अगर आप डिजाइन की वजह से फोन खरीद रहे हैं और कवर लगा कर यूज करते हैं तो फिर आपको डिजाइन पर फोकस न करके कम कीमत वाला परफॉर्मेंस बेस्ड स्मार्टफोन खरीदना बेहतर होगा. 

आप सोच रहे होंगे कि आपने अपने फोन में क्लियर केस लगाया है. क्लियर केस की खासियत ये है कि इससे आपके फोन का डिजाइन आराम से दिखता है. लेकिन साइड से भद्दा दिखता है. 

Advertisement

क्लियर केस की दिक्कतें...

क्लियर केस की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि कुछ महीनों में ये पीले पड़ने लगते हैं. खुद सोचिए, आप हर कुछ महीने पर क्लियर केस बदलने के लिए तैयार हैं? अगर हां तो ठीक है, लेकिन अगर नहीं तो आपको फोन कितना भी महंगा हो, अच्छी डिजाइन का हो, देखने में गंदा जरूर लगेगा. 

कवर ना लगे होने पर आपका स्मार्टफोन हल्का लगेगा और यूज करने में आपको अलग ही फील आएगी. पॉकेट में भी आसानी से आ जाएगा और भारी भी नहीं लगेगा. क्योंकि आज कल भारी कवर भी मार्केट में मिलते हैं. 

फोन को मिलेगी 'गर्मी' से निजात, परफॉर्मेंस होगी बेहतर... 

आम तौर पर स्मार्टफोन्स हेवी यूज में गर्म होने लगते हैं. अगर आपने फोन में पहले से ही मोटा कवर चढ़ा रखा है तो ऐसी स्थिति में फोन और भी ज्यादा गर्म हो सकता है. फोन लगातार हीट हो रहा है तो ऐसे में जाहिर है परफॉर्मेंस पर तो असर पड़ेगा ही. 

ऐसे ही अगर कवर में लगा कर फोन को चार्ज कर रहे हैं तो भी ये  दिक्कत हो सकती है. हमेशा नहीं होती, लेकिन ऐसा होता है. लगातार फोन कवर में है, बैटरी चार्ज हो रही है और हेवी यूज कर रहे हैं तो धीरे धीरे बैटरी की परफॉर्मेंस भी कम होगी, क्योंकि कवर की वजह से आपके फोन की हीट नहीं निकल रही है. 

Advertisement

गंदगी का अड्डा... 
 
आखिरी बार आपने अपने फोन को कवर से निकाल कर सफाई कब की थी? आप में से कुछ ऐसे होंगे जिन्होंने सफाई की होगी, लेकिन ज्यादातर लोग काफी लंबे समय तक फोन को कवर से नहीं निकालते हैं. 

फोन के कवर में डस्ट तेजी से जमा हो जाते हैं. खास तौर पर फोन के पिछले हिस्से में. अगर फोन का बैक पैनल ग्लास का बना है (आम तौर पर ग्लास बैक मिलता है) तो ऐसे में धीरे धीरे बैक पैनल पर डस्ट की वजह गंदगी बैठती जाती है. 

बार बार कवर से फोन निकाल कर साफ न करने की वजह से लंबे समय तक फोन खराब दिखने लगता है. 

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि काफी समय के बाद कवर निकालने पर फोन के पिछले हिस्से में कुछ स्क्रैच भी दिखते हैं. इसकी वजह डस्ट का जमा हो जाना है. यानी आपने तो फोन सेफ्टी के लिए कवर लगाया था, लेकिन उल्टा फोन और भी स्क्रैच वाला हो गया. 

फोन कवर लगाने की एक दलील ये भी है कि टूटने से बच जाता है. ये दलील सही भी है. लेकिन कई बार फोन कवर लगे रहने के बावजूद फोन गिरने पर टूट जाता है. क्योंकि कवर खरीदने के समय आप कवर के ड्यूरेब्लिटी पर फोकस कम करते हैं.  

Advertisement

पैसा भी बचेगा...

हां, इस बात पर आप बहस कर सकते हैं. लेकिन फोन खरीदने के बाद एक बढ़िया कवर खरीदने के लिए आप में से कई ने खूब पैसे लगाए होंगे. मार्केट में 100 रुपये से 5000 रुपये तक या इससे ज्यादा के कवर मिलते हैं. 

एक ठीक ठाक स्मार्टफोन कवर 1500 रुपये से ऊपर का ही मिलेगा. इससे कम कीमत वाले केस जल्दी खराब होंगे और ड्यूरेबल भी कम होंगे. ऐसा हो सकता है कि फोन गिरने पर फोन के साथ आपका कवर भी टूट जाए. फोन कवर ना यूज करके आप पैसे भी सेव कर सकते हैं. 

लॉजिक..

इन सब के अलावा कई बार कवर की वजह से नेटवर्क सिग्नल में दिक्कत आती है. वायरलेस चार्जिंग में भी कई बार इसकी वजह से समस्या आती है. इतना ही नहीं, कवर में लगा कर फोन यूज करने से आपको एक गलतफहमी भी हो जाती है कि फोन गिरने पर टूटेगा नहीं. इस वजह से आप थोड़ा केयर फ्री रहते हैं. अगर फोन पर कवर नहीं होगा तो आप हमेशा ध्यान रखेंगे कि आपको फोन गिरे ही नहीं. 

प्रो टिप - एक बार फोन बिना कवर के यूज करना शुरू करें. कुछ दिनों के बाद आपको लगने लगेगा कि फोन को बिना कवर के यूज करना ज्यादा अच्छा लगता है. फोन की प्रोटेक्शन के लिए कवर के अलावा और भी कई चीजें हैं जिन्हें यूज करने से आपके फोन की लुक खराब नहीं होगी और गिरने पर टूटेगा भी नहीं. इस बारे में विस्तार से किसी दूसरे आर्टिकल में बात करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement