scorecardresearch
 

एक फोन कॉल और लगभग 2 करोड़ रुपये का स्कैम, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा, कैसे बचें?

Courier Scams in India: स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक स्कैम इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है, जिसमें पार्सल के नाम पर लोगों से ठगी हो रही है. हाल में ऐसे एक मामले में पीड़ित ने लगभग 2 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
किस तरह से स्कैम में लोगों को फंसा रहे हैं फ्रॉड्स
किस तरह से स्कैम में लोगों को फंसा रहे हैं फ्रॉड्स

ऑनलाइन फ्रॉड्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन दिनों पार्सल स्कैम काफी ज्यादा चल रहा है. इस तरह के स्कैम में फ्रॉड्स लोगों को किसी फर्जी पार्सल के नाम पर धमकाते हैं और उनके उगाही करते हैं. हाल में ऐसा एक मामला बेंगलुरु में देखने को मिला है. 

Advertisement

यहां स्कैमर्स ने एक शख्स से FedEx Courier Scam में लगभग 2 करोड़ रुपये लूट लिए हैं. इस तरह के स्कैम किसी एक शहर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे देश में देखने को मिलते हैं. ऐसे स्कैम में फ्रॉड्स पहले यूजर को फोन करते हैं और बतातें है कि उनके नाम पर एक पार्सल विदेश से आया है, जिसमें अवैध सामग्री है. 

कई बार बताया जाता है कि इस पार्सल के साथ यूजर का आधार कार्ड मिला है. इसके बाद स्कैमर्स यूजर से किसी फेक साइबर क्राइम ब्रांच ऑफिसर के रूप में बात करते हैं. कुछ मामलों में यूजर्स को हाउस अरेस्ट (डिजिटल अरेस्ट) भी किया जाता है. जब यूजर्स इससे परेशान होने लगते हैं तो ये स्कैमर्स मामले को रफा दफा करने के नाम पर लाखों रुपये वसूलते हैं. 

ये भी पढ़ें- साल 2023 के सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट, 1 सेकेंड से कम में हो जाते हैं हैक

Advertisement

बेंगलुरु स्कैम में क्या हुआ था? 

बेंगलुरु स्कैम का मामला 2 दिसंबर का है और पीड़ित की पहचान गुप्त रखी गई है. पीड़ित को किसी ने FedEx कोरियर के लिए फोन किया. स्कैमर्स ने दावा किया कि ये पार्सल ताइवान से आया है, जिसमें ड्रग्स मिली है. इसके बाद स्कैमर ने बोला कि इस कॉल को मुंबई पुलिस साइबर सेल को फॉर्वर्ड किया जा रहा है. 

कॉल को एक शख्स को फॉर्वर्ड किया गया, जिसने खुद को मुंबई पुलिस साइबरक्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. फेक अधिकारी ने पीड़ित से कहा कि उसके नाम पर पैकेज आया है और ये मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. इसके बाद पीड़ित उन्हें पैसे देने के लिए तैयार हो गया. 

ये भी पढ़ें- AI का खौफनाक अवतार! महिलाओं की फोटो से कपड़े हटा रहे ऐप्स, खूब हो रहा प्रचार

उन्होंने पीड़ित को दो दिनों के लिए Skype कॉल पर रखा और उनकी पत्नी को दूसरी कॉल पर व्यस्त रखा. इस पूरे मामले में स्कैमर्स ने पीड़ित से 1.98 करोड़ रुपये लूटे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो सिर्फ बेंगलुरु में ही FedEx कोरियर जैसे स्कैम के 163 मामले सामने आए हैं. ये सभी मामले जनवरी से अगस्त के बीच रिपोर्ट किए गए हैं. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में आपकी सावधानी ही आपकी सेफ्टी है. डिलिटल वर्ल्ड में आपके साथ कहीं पर भी फ्रॉड हो सकता है. खासकर इस तरह के किसी भी स्कैम में बचने का सबसे सही तरीका सावधानी है. यानी आप खुद को जितना सतर्क और सावधान रखेंगे, उतना ही सेफ रहेंगे. 

  • अगर आपको कोरियर या पार्सल के नाम पर कोई अनजान कॉल आती है, तो सावधान रहें. ध्यान दें कि क्या आपने कोई ऐसा ऑर्डर किया है. 
  • इस तरह की कॉल पर कंपनी के बारे में, अपना ऐड्रेस और दूसरी डिटेल्स मांगे. जब तक सबकुछ पूरी तरह से क्लीयर ना हो, कॉलर से अपनी डिटेल्स मांगते रहें.
  • किसी भी स्थिति में अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें. अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स को शेयर ना करें. 
  • अपना समय लें और कोई जल्दबाजी ना करें. स्कैमर्स इस तरह के मामलों में पीड़ित पर लगातार दबाव बनाते हैं. इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. 
  • पूरी जानकारी इकट्ठा करें और इसके बारे में दूसरे लोगों से बात करें. वैसे तो ऐसे मामलों में स्कैमर्स आपको किसी भी दूसरे शख्स से बात करने से रोकते हैं.  
  • पार्सल से जुड़े कॉल और मैसेज को लेकर थोड़ी सवाधानी रखें.
Live TV

Advertisement
Advertisement