ऑनलाइन फ्रॉड्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन दिनों पार्सल स्कैम काफी ज्यादा चल रहा है. इस तरह के स्कैम में फ्रॉड्स लोगों को किसी फर्जी पार्सल के नाम पर धमकाते हैं और उनके उगाही करते हैं. हाल में ऐसा एक मामला बेंगलुरु में देखने को मिला है.
यहां स्कैमर्स ने एक शख्स से FedEx Courier Scam में लगभग 2 करोड़ रुपये लूट लिए हैं. इस तरह के स्कैम किसी एक शहर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे देश में देखने को मिलते हैं. ऐसे स्कैम में फ्रॉड्स पहले यूजर को फोन करते हैं और बतातें है कि उनके नाम पर एक पार्सल विदेश से आया है, जिसमें अवैध सामग्री है.
कई बार बताया जाता है कि इस पार्सल के साथ यूजर का आधार कार्ड मिला है. इसके बाद स्कैमर्स यूजर से किसी फेक साइबर क्राइम ब्रांच ऑफिसर के रूप में बात करते हैं. कुछ मामलों में यूजर्स को हाउस अरेस्ट (डिजिटल अरेस्ट) भी किया जाता है. जब यूजर्स इससे परेशान होने लगते हैं तो ये स्कैमर्स मामले को रफा दफा करने के नाम पर लाखों रुपये वसूलते हैं.
ये भी पढ़ें- साल 2023 के सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट, 1 सेकेंड से कम में हो जाते हैं हैक
बेंगलुरु स्कैम का मामला 2 दिसंबर का है और पीड़ित की पहचान गुप्त रखी गई है. पीड़ित को किसी ने FedEx कोरियर के लिए फोन किया. स्कैमर्स ने दावा किया कि ये पार्सल ताइवान से आया है, जिसमें ड्रग्स मिली है. इसके बाद स्कैमर ने बोला कि इस कॉल को मुंबई पुलिस साइबर सेल को फॉर्वर्ड किया जा रहा है.
कॉल को एक शख्स को फॉर्वर्ड किया गया, जिसने खुद को मुंबई पुलिस साइबरक्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. फेक अधिकारी ने पीड़ित से कहा कि उसके नाम पर पैकेज आया है और ये मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. इसके बाद पीड़ित उन्हें पैसे देने के लिए तैयार हो गया.
ये भी पढ़ें- AI का खौफनाक अवतार! महिलाओं की फोटो से कपड़े हटा रहे ऐप्स, खूब हो रहा प्रचार
उन्होंने पीड़ित को दो दिनों के लिए Skype कॉल पर रखा और उनकी पत्नी को दूसरी कॉल पर व्यस्त रखा. इस पूरे मामले में स्कैमर्स ने पीड़ित से 1.98 करोड़ रुपये लूटे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो सिर्फ बेंगलुरु में ही FedEx कोरियर जैसे स्कैम के 163 मामले सामने आए हैं. ये सभी मामले जनवरी से अगस्त के बीच रिपोर्ट किए गए हैं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में आपकी सावधानी ही आपकी सेफ्टी है. डिलिटल वर्ल्ड में आपके साथ कहीं पर भी फ्रॉड हो सकता है. खासकर इस तरह के किसी भी स्कैम में बचने का सबसे सही तरीका सावधानी है. यानी आप खुद को जितना सतर्क और सावधान रखेंगे, उतना ही सेफ रहेंगे.