scorecardresearch
 

Call Recording: चुपके से कोई रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा आपकी कॉल, ऐसे कर सकते हैं पता

How to check Call Recording: क्या आपको लगता है कि कोई चुपके से आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है? आप बहुत ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई रॉकेट साइंस लगाने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ी एक्टिवनेस से आपको पता चल जाएगा कि आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं.

Advertisement
X
Call Recording हो रही या नहीं, ऐसे करें चेक
Call Recording हो रही या नहीं, ऐसे करें चेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉल रिकॉर्डिंग पर आती है एक खास आवाज
  • गूगल ने हटा दिया है कॉल रिकॉर्डिंग बटन
  • Truecaller भी अब नहीं देता कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन

गूगल ने इस साल कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बंद कर दिया है. अगर आप गूगल डायलर इस्तेमाल करते होंगे, तो इस पर गौर किया होगा. पहले किसी नंबर को डायल करने पर हमें कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऑप्शन मिलता था. गूगल डायलर से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर हटने के बाद कई दूसरी कंपनियों ने भी अपने प्लेटफॉर्म्स से इस फीचर को हटा दिया है. 

Advertisement

हालांकि, अभी भी कई तरीके हैं, जिनकी मदद से लोग कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. कभी आपको इस बात पर शक हो कि कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है, तो आप आसानी से पता कर सकते हैं.

जब कोई शख्स आपकी कॉल रिकॉर्ड करता है, तो आपको कुछ सिग्नल मिलते हैं. इन सिग्नल्स की मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग का पता कर सकते हैं. ज्यादातर मामलों में लोग इन हिंट्स पर ध्यान नहीं देते हैं.

इसके लिए आपको सिर्फ बात करते वक्त अलग से आने वाले साउंड पर ध्यान देना होगा. आइए जानते हैं आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं. 

Beep की आवाज है सिग्नल

दरअसल, बहुत से देश में चुपके से किसी की कॉल रिकॉर्ड करना अवैध है. यही वजह है कि ज्यादातर मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्र्स हैंडसेट में Beep साउंड ऐड कर देते हैं. इसकी वजह से जब कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड करता है, जो आपको Beep का साउंड सुनाई देता है. 

Advertisement

अगर आपके फोन पर किसी कॉल के दौरान इस तरह का साउंड आता है, तो समझ लें की आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है. यह फीचर सभी फोन्स के साथ नहीं आता है. इसलिए इस पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रह सकते हैं. 

सिंगल बीप भी है सिग्नल 

कई बार कॉल रिकॉर्डिंग के वक्त सिंगल बीप का साउंड भी आता है. इन मामलों में जैसा ही आपकी कॉल कनेक्ट होती है, उसी वक्त बीप का लंबा साउंड सुनाई देता है. यह साउंड कुछ और नहीं बल्कि रिकॉर्डिंग के एक्टिवेट होने का होता है. यह सिग्नल फीचर फोन्स में मिलता है.

इसके अलावा कई बार कॉल रिकॉर्डिंग पर आपको एक मैसेज मिलता है. इस मैसेज में कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होते ही आपको दूसरा ऑडियो भी सुनाई देगा, जिस पर कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होने का मैसेज मिलेगा. वैसे अब कॉलिंग रिकॉर्डिंग के मामले बहुत कम हो गए हैं.

इसकी प्रमुख वजह गूगल समेत ज्यादातर कंपनियों द्वारा कॉल रिकॉर्डिंग को रिमूव करना है. गूगल के बाद Truecaller ने भी अपने प्लेटफॉर्म से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर बंद कर दिया था. जिन कंपनियों के फोन में गूगल डायलर का इस्तेमाल होता है, उनमें आपको वैसे ही यह ऑप्शन अब नहीं मिलेगा.

हालांकि, फीचर फोन्स में अभी भी कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है. इसकी मदद से कोई भी आसानी से आपकी कॉल रिकॉर्ड कर सकता है. ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए आपको ऊपर बताई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement
Advertisement