scorecardresearch
 

यूक्रेन बॉर्डर पर बंद हुआ Tesla Cybertruck, एलॉन मस्क ने अमेरिका में बैठे-बैठे कर दिया डिसेबल?

Tesla Cybertruck को क्या रिमोटली डिसेबल किया जा सकता है? कई लोग ये सवाल कर रहे हैं. इस सवाल की वजह है चेचन्या लीडर रमजान कादिरोव का किया दावा. उन्होंने दावा किया है कि रूस यूक्रेन में इस्तेमाल हो रहे एक साइबरट्रक को एलॉन मस्क ने डिसेबल कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये साइबरट्रक खुद एलॉन मस्क ने उन्हें गिफ्ट किया था.

Advertisement
X
Tesla Cybertruck को क्या रिमोटली बंद किया जा सकता है.
Tesla Cybertruck को क्या रिमोटली बंद किया जा सकता है.

Tesla Cybertruck उन चुनिंदा कार्स में से एक है, जो लॉन्च होने के बाद भी सालों तक चर्चा में बनी रहती हैं. कंपनी ने इस कार को साल 2019 में पेश किया था, लेकिन बाजार में कई सालों की देरी से पहुंचा. खैर इस वक्त Cybertruck के चर्चा में रहने की वजह है उसका बंद हो जाना. 

Advertisement

चेचन्या लीडर रमजान कादिरोव ने टेस्ला CEO Elon Musk पर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मस्क ने उनके साइबरट्रक को रिमोटली डिसेबल कर दिया है. इस साइबरट्रक को रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में भेजा गया था. 

क्या है पूरा मामला?

कादिरोव ने गुरुवार को दावा किया था कि उन्होंने जिस साइबरट्रक को जंग में भेजा था. उस पर मशीन गन इंस्टॉल की गई थी और वो जंग में काफी अच्छा काम कर रही थी. उन्होंने शुक्रवार को बताया कि जंग में अब उन्होंने दो अन्य Cybertruck को भेजा है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने चुपके से किया ये काम, Tesla से पहले भारत लाई अपनी इलेक्ट्रिक कार SU7

चेचन्या लीडर ने दावा किया है कि जंग में जिस साइबरट्रक को रिमोटली डिसेबल किया गया है, उसे एलॉन मस्क ने उन्हें गिफ्ट किया था. हालांकि, मस्क ने इस तरह के दावों का खंडन किया है. मस्क ने X पर लिखा, 'क्या आप इतने मूर्ख हैं कि आपको लगता है कि मैं एक रूसी जनरल को साइबरट्रक गिफ्ट करूंगा.'

Advertisement

क्या कोई और बंद कर सकता है आपका साइबरट्रक?

सवाल ये है कि क्या Tesla Cybertruck को रिमोटली बंद किया जा सकता है. Tesla ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, Tesla के साइबरट्रक को रिमोटली बंद किया जा सकता है. इसकी वजह कार का सॉफ्टवेयर है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय मूल के अशोक एलुस्वामी? जिनके मुरीद हुए Elon Musk, दिया Tesla AI का पूरा क्रेडिट

ये कार सिर्फ हार्डवेयर पर काम नहीं करती है. इसका एक बड़ा हिस्सा सॉफ्टवेयर पर निर्भर करता है और उसके बिना इसे चलाना मुश्किल है. Tesla अपनी कार्स को OTA (ओवर दि एयर) सॉफ्टवेयर अपडेट्स ऑफर करती है. अगर कंपनी किसी कार को बंद करना चाहे, तो एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ऐसा कर सकती है. 

Tesla कार के कई फीचर्स को मोबाइल ऐप से एक्सेस किया जा सकता है. अगर किसी तरह से कार ओनर के फोन का एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है, वे कार के इन फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करके ही हैकर्स कार को डिसेबल भी कर सकते हैं. इसके अलावा Tesla खुद भी चाहे तो इन कार्स को रिमोटली डिसेबल कर सकती है.

जहां पारंपरिक कार में सॉफ्टवेयर नाम मात्र हुआ करते थे और कार पूरी तरह से हार्डवेयर पर निर्भर थी. वहीं मॉडर्न कार्स में इसका उलटा है. कार हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर पर भी काफी निर्भर रहती है और इसलिए इन्हें डिसेबल किया जा सकता है. Tesla Cybertruck की कीमत 93,990 डॉलर से शुरू होती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement