गर्मी में बिना एसी के कार चलाने की कल्पना मात्र आपको असहज कर सकती है. गांव में आप एक बार के लिए बिना एसी के कार चलाने पर विचार कर भी सकते हैं, लेकिन शहर की भीड़ भरी सकड़ों पर ऐसा सोचना भी पसीने छुड़ा सकता है. गर्मी में कार के एसी का काम नहीं करना आपकी मुसीबत बढ़ा सकता है, लेकिन इससे भी बुरा एसी का ठीक से नहीं काम करना होता है. दरअसल, कई बार कार का एसी तो काम कर रहा होता है, लेकिन जैसी ठंडी हवा की उम्मीद हम उससे करते वह नहीं मिलती है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन हम यहां कुछ कॉमन प्रॉब्लम्स की बात करेंगे.
एसी से ठंड़ी हवा कम आने की एक वजह लो चार्ज होती है. अगर आपकी कार का एसी लो चार्ज है, तो इस तरह की समस्या होती है. इस समस्या को आप आसानी से सॉल्व कर सकते हैं. इसके लिए आपको एयर कंडीशनर रिचार्ज करना होगा. इसे आप घर पर खुद से रिचार्ज कर सकते हैं या फिर किसी दुकान पर जा सकते हैं.
दूसरी वजह रेफ्रिजरेंट लीकेज हो सकती है. सिस्टम में लो प्रेशर की वजह से कंप्रेशर सही से काम नहीं कर पाता है. एसी यूनिट hose कनेक्शन के किसी भी पॉइंट पर रेफ्रिजरेंट लीकेज हो सकता है. इसके लिए आपको लीकेज पॉइंट खोजना होगा और उसे सील करना होगा. अगर लीक बंद करने के बाद भी एसी सही से काम नहीं करे तो इसके सिस्टम में दिक्कत हो सकती है. इसके लिए आपको सर्विस सेंटर पर जाना चाहिए.
कार में लगा कंडेनसर एवापोरेटर और कंडेनसर दोनों की तरह काम करता है. इसकी मदद से कंप्रेसर की हाई प्रेशर और हाई टेम्परेचर वाली गैस को कूल लिक्विड में बदला जाता है. यह प्रॉसेस कार चलने के साथ चलता रहता है. समय के साथ धूल और गंदगी की वजह से एसी ब्लॉकेज की दिक्कत होती है.
कार का एसी कंप्रेसर रेफ्रिजरेंट को हाई प्रेसर में पावर देता है. अगर आपकी कार के कंप्रेसर में दिक्कत है तो एसी सिस्मट अच्छे से काम नहीं करेगा. अगर आपने लंबे समय से कंप्रेसर (यानी एसी) को यूज नहीं किया है, तो इसे सफाई की जरूरत पड़ सकती है. इस अपने घर में लगे एसी की तरह ही समझें, जिसे लगभग हर साल गर्मी में सर्विस कराना होता है.
समय के साथ मोटर फैन पर कचरा इकट्ठा होता है और इसकी वजह से मोटर फैन डैमेज हो सकता है. इस कारण से भी ठंडी हवा पास होने में दिक्कत होती है और आपको गर्म हवा मिलती है. इस तरह की दिक्कत होने पर आपको मोटर फैन रिपेयर कराना होगा.
कार कैबिन फिल्टर का काम फ्रंट से आने वाले धूल और कचरे को कार में जाने से रोकना होता है. अगर कार का कैबिन फिल्टर खराब है, तो इसका प्रभाव भी आपके एसी पर पड़ता है. चूंकि फिल्टर के खराब होने से कार में कचरा आता है और यह करचा मोटर फैन और एसी कंडेनसर को खराब कर सकता है.