पिछले कुछ दिनों से ChatGPT के नाम पर खूब चर्चा हो रही है. कभी Google के किलर के तौर पर तो कभी नेक्स्ट जनरेशन चैटबॉट के तौर पर इसकी चर्चा लगातार हो रही है. कई बार लोग पूछते हैं कि ये ChatGPT उनके किस काम आएगा. अभी ये आपके किसी काम आ रहा हो या नहीं, लेकिन भविष्य में ये बहुत कुछ बदल सकता है.
ChatGPT एक चैट बेस्ड AI टूल है, जिसे OpenAI ने डेवलप किया है. ये आपके सवालों का जवाब बातचीत के लहजे में देता है. कठिन सवालों को हल करना हो या फिर आपको कोई सलाह देनी हो.
इसका लहजा इंसानों की तरह बातचीत वाला है. इसी लहजे की वजह से ये एआई टूल आपके कई ऐसे सवालों के आसान जवाब देता है, जो संभवतः Google पर आपको नहीं मिलेंगे.
इतना ही नहीं आने वाले समय में ये एआई टूल आपके पैसे बचाने में भी मदद कर सकता है. अपके मन में सवाल होगा कि ऐसा कैसे होगा. ChatGPT पर बेस्ड एक बॉट पैसे बचाने में आपकी मदद कर सकता है.
DoNotPay के सीईओ Joshua Browder ने बताया कि उनकी कंपनी एक क्रोम एक्सटेंशन पर काम कर रही है. ये एक्सटेंशन लोगों के इंटरनेट बिल, अस्पताल के खर्चों और दूसरे बिल्स को कम करने में मदद करेगा.
एक्सटेंशन जनवरी में ओपन बीटा के लिए उपलब्ध होगा. DoNotPay का इस्तेमाल लंबे वक्त से लोग पैसे बचाने के लिए करते हैं, लेकिन ChatGPT के इंटीग्रेशन के बाद इसे एक लेवल ऊपर ले जाया जा सकता है.
चूंकि, ये चैटबॉट आपके सवालों का जवाब बातचीत के लहजे में दे सकता है. इसलिए ये उन सभी सर्विसेस में आपके बदले तोल-मोल कर सकता है, जहां कस्टमर एक्जीक्यूिव होंगे. इस इंटीग्रेशन के बाद यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
कंपनी के सीईओ की मानें तो यूजर्स इन-फ्लाइट Wi-Fi कनेक्शन खराब मिलने पर रिफंड हासिल करने के लिए इससे कह सकते हैं. ऐसे कई छोटे-छोटे काम हैं, जहां आप कंज्यूमर एक्जीक्यूटिव से बात करके अपने पैसे बचा सकते हैं. मगर लोग इस पर इतना ध्यान नहीं देते हैं.
आपके इन कामों को ChatGPT बेस्ड नया टूल कर देगा. ये आपके के लिए तोलमोल भी कर सकेगा. इस तरह से कई बिल पर आपके पैसे बचेंगे. कंपनी ने बताया है कि ChatGPT पावर्ड एक्सटेंशन बीटा टेस्टिंग फेज में फ्री होगा. बाद में इसे DoNotPay के सब्सक्रिप्शन में जोड़ दिया जाएगा.