scorecardresearch
 

Cheapest 5G Smartphone: ये है सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट, 10 हजार से कम है शुरुआती कीमत

Cheapest 5G Smartphone: भारत में 5G सर्विस लॉन्च हो गई है. ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदना है, तो उसमें 5G होना चाहिए. ये एक बेहतर विकल्प होगा. मगर 5G स्मार्टफोन की कीमत 4G के मुकाबले ज्यादा है. अगर आप एक सस्ता 5G फोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में आपको सबसे कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन मिल जाएंगे.

Advertisement
X
Cheapest 5G Smartphone की इस लिस्ट में आपको मिल सकता है अपने लिए फोन
Cheapest 5G Smartphone की इस लिस्ट में आपको मिल सकता है अपने लिए फोन

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. आप अपने लिए एक सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. हाल फिलहाल में कुछ सस्ते ऑप्शन 5G सपोर्ट के साथ मार्केट में आए हैं. देसी कंपनी लावा ने चीनी ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. हम भी इस लिस्ट की शुरुआत लावा के ही फोन्स से कर रहे हैं. 

Advertisement

ये है सबसे सस्ता 5G फोन

Lava Blaze 5G को आप 10 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को 9,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है.

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है.

Redmi 11 Prime

इसके अलावा आप Xiaomi के विभिन्न स्मार्टफोन्स को भी एंट्री लेवल 5G सेगमेंट में खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में Redmi 11 Prime 5G का नाम शामिल है. ये हैंडसेट आपको 12 हजार रुपये से कम कीमत पर मिल जाएगा.

इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन 50MP कैमरा के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement

सैमसंग का फोन भी कर सकते हैं ट्राई

आप चाहें तो सैमसंग का भी सस्ता 5G फोन ट्राई कर सकते हैं. Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन भी 12 हजार रुपये के बजट में आता है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. 

रियलमी में भी है ऑप्शन

Realme भी एक सस्ता 5G ऑप्शन ऑफर करता है. आप Realme 9i 5G को सस्ते में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6.6-inch का डिस्प्ले दिया गया है.

फोन 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है. 

आईकू पर भी कर सकते हैं भरोसा

iQOO Z6 Lite 5G को भी आप अपनी विश लिस्ट में रख सकते हैं. ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी, Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर, 50MP कैमरा के साथ आता है. स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट का वजन 194 ग्राम है.

Advertisement
Advertisement