scorecardresearch
 

WhatsApp पर एक गलती और कट जाएंगे अकाउंट से पैसे, जान लीजिए स्कैमर्स की नई चाल

WhatsApp Scam: वॉट्सऐप ने लोगों की लाइफ में कई बदलाव लाए हैं, लेकिन स्कैमर्स ने इस प्लेटफॉर्म को अपने लिए नया मैदान बना लिया है. लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए स्कैमर्स हर दिन कोई-ना-कोई नया दांव चलते हैं. बहुत से उनकी इन चाल में फंस जाते हैं. ऐसे ही कुछ कॉमन तरीकों के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं.

Advertisement
X
WhatsApp पर स्कैमर्स ने कई जाल बिछा रखे हैं जिसमें फंसाकर यूजर्स को पैसे उड़ाए जा रहे हैं
WhatsApp पर स्कैमर्स ने कई जाल बिछा रखे हैं जिसमें फंसाकर यूजर्स को पैसे उड़ाए जा रहे हैं

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने यूजर्स की लाइफ में बहुत कुछ आसान कर दिया. मसलन आपको किसी को मैसेज करना हो, वीडियो कॉल या ऑडियो करनी होगा चाहे ग्रुप कॉल सबसे पहला नाम WhatsApp का आता है. इस ऐप ने लोगों की लाइफ स्टाइल को भी काफी ज्यादा प्रभावित किया है. 

Advertisement

भारत में इसका इस्तेमाल 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स करते हैं. ऐसे में लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए भी यह एक आसान जगह बन जाती है. जहां स्कैमर्स आसानी से अपना टार्गेट खोज सकते हैं.

स्कैमर्स कई तरह से यूजर्स को फंसाने के लिए जाल बिछाते हैं. जॉब नोटिफिकेशन हो, लॉटरी या फिर सरकारी बिल पेमेंट. वॉट्सऐप पर स्कैमर्स कई तरह से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

वर्क फ्रॉम होम स्कैम 

COVID-19 लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम का कलचर शुरू हुआ. अब भले ही सब कुछ धीरे-धीरे नॉर्मल हो चला है और जीवन पटरी पर आ गया है. मगर बहुत से लोग अभी भी वर्क फ्रॉम होम से ही काम चलाना चाहते हैं.

ऐसे में स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए वर्क फ्रॉम होम के ऑफर भेजते हैं. स्कैमर्स इस तरह के मैसेज के साथ एक फिशिंग लिंक भेजते हैं और उस पर क्लिक करते ही उनका काम हो जाता है. इस तरह के स्कैम से बचने का एक ही तरीका है.

Advertisement

इसके लिए आपको ऐसे मैसेज लिंक पर इग्नोर कर देना चाहिए. वर्क फ्रॉम हो का मैसेज नोन-कॉन्टैक्ट से आए या फिर अननोन, फिशिंग लिंक कही भी हो सकता है. कंपनियां वॉट्सऐप पर लोगों को ऑफर नहीं भेजती है. इसलिए ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचें.

इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कैम 

दूसरा स्कैम जो इन दिनों ट्रेंड में हैं, वो इलेक्ट्रिसिटी बिल से जुड़ा हुआ है. कोई भी यूजर इलेक्ट्रिसिटी कटने के नाम पर या बिल पेंडिंग के नाम पर बहुत जल्दी रिस्पॉन्स करता है. ऐसे में हैकर्स लोगों को फंसाने के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं.

यूजर्स को इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के नाम पर फ्रॉडस्टर्स मैसेज भेजते हैं कि उनका बिजली कनेक्शन पेमेंट ड्यू रहने की वजह से काट दिया जाएगा. साथ में उन्हें एक नंबर पर कॉन्टैक्ट करने के लिए भी कहा जाता है. ऐसे में अगर आप उस नंबर पर कॉल करेंगे, तो स्कैमर्स आपसे पैसे ऐठने की पूरी कोशिश करेंगे.

कई यूजर्स इस स्कैम की शिकायत कर चुके हैं. इसके अलावा KBC और क्यूआर कोड से जुड़ा फ्रॉड भी बड़ी संख्या में होता है. इन मैसेज के जरिए स्कैमर्स के लिए लोगों को फंसाना आसान होता है. स्कैमर्स इसका ही फायदा उठाते हैं. अगर आपको भी ऐसा को मैसेज आए, तो सावधान रहें और उसे गलती से भी क्लिक ना करें.  

Advertisement
Advertisement