scorecardresearch
 

पावर बैंक की वजह से लगी घर में आग, किसी के साथ हो सकता है हादसा, ना करें ये गलती

लिथियम आयन बैटरी हम सभी के घर में मिल जाती है. इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन से लेकर दूसरे गैजेट्स तक में होता है. ऐसे में आपकी एक गलती की वजह से बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसा ही कुछ अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में हुआ, जहां एक कुत्ते ने लिथियम आयन बैटरी को चबा दिया. इसकी वजह से घर में आग लग गई और काफी नुकसान हुआ.

Advertisement
X
पावर बैंक की वजह से लगी आग (फोटो- फेसबुक)
पावर बैंक की वजह से लगी आग (फोटो- फेसबुक)

लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल बड़ी संख्या में होता है. हमारे तमाम गैजेट्स में भी इसी बैटरी को यूज किया जाता है, लेकिन ये बैटरी कितनी खतरनाक हो सकती है इसका अंदाजा आप हाल में हुई एक घटना से लगा सकते हैं. अमेरिका के ओकलाहोमा शहर के एक घर में आग लगने की वजह ये बैटरी बनी है. 

Advertisement

दरअसल, एक कुत्ते ने लिथियम आयन बैटरी को चबा दिया था, जिसकी वजह से घर में गंभीर आग लगी. इसका वीडियो हाल में सामने आया है. मामला इस महीने की शुरुआत का है. कुत्ते ने खेलते-खेलते पावर बैंक को चबा दिया, जिसकी वजह से इसमें से चिंगारी निकलने लगी और घर में आग लग गई.  

कुत्ते की वजह से लगी आग

आग लगने की घटना को घर में लगे कैमरे ने कैद कर लिया था. इस वीडियो को टुल्सा फायर डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता एक डिवाइस को चबा रहा होता है, जिसकी वजह से आग लगती है. इस दौरान वहां पर एक और कुत्ता है, जो सोफे पर बैठा है, जबकि एक बिल्ली जमीन पर बैठी है. 

यह भी पढ़ें: AI कैरेक्टर्स से कॉल पर बात करना हुआ संभव, जानें टेक्नोलॉजी की दुनिया के अन्य अपडेट्स

Advertisement

जैसे ही कुत्ता पावर बैंक को चबाना शुरू करता है, उससे चिंगारी निकलने लगती है. इसके बाद कुत्ता डिवाइस को मुंह से बाहर निकाल देता है, लेकिन उससे निकल रही चिंगारी से कुशन में आग लग जाती है. धीरे-धीरे आग बड़ा रूप लेने लगती है और दोनों ही कुत्ते दूर खड़े उसे देखते रहते हैं. 

इस हादसे में मकान को काफी नुकसान हुआ. हालांकि, दोनों कुत्ते और बिल्ली घर में बने पेट डोर की वजह से बच गए. मामले की जांच के बाद फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि कुत्ते ने जिस डिवाइस को चबाया था, वो पावर बैंक था.

यह भी पढ़ें: 6G क्रांति से India AI तक, अगर मोदी बने फिर से PM तो टेक्नोलॉजी सेक्टर किया इन बदलावों का वादा

आपके घर में भी हो सकता है हादसा 

लिथिमय आयन बैटरी साइज में छोटी होती हैं, लेकिन इनमें काफी ज्यादा एनर्जी स्टोर रहती है. जैसे ही ये एनर्जी किसी डैमेज की वजह से बाहर आती है, तो कंट्रोल नहीं होती है. इसकी वजह से आग लग जाती है. आपने कई बार देखा होगा कि फोन के टूटने पर उसमें आग लग जाती है. 

स्मार्टफोन में आग लगने की एक बड़ी वजह लिथियम आयन बैटरी होती है. किसी एक्सीडेंट में जब ये बैटरी डैमेज होती है, उसमें से तेजी से चिंगारी और धुआं निकलता है. इसकी वजह से आग भी लग सकती है. अगर आपके घर में भी इस तरह का कोई गैजेट है, तो उसे पेट्स और बच्चों से दूर रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement