scorecardresearch
 

Android फोन में 'डबल' हो जाएगी इंटरनेट स्पीड, बस करना होगा ये काम, जान लें ये तरीका

अब Slow Internet Speed से परेशान होने की जरूरत नहीं है. Mobile Internet Speed को बढ़ाने का काफी आसान तरीका यहां पर बता रहे हैं. हालांकि, इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. इसके बाद आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड डबल तक हो सकती है. जानिए पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
मोबाइल इंटरनेट स्पीड (प्रतीकात्मक फोटो)
मोबाइल इंटरनेट स्पीड (प्रतीकात्मक फोटो)

Slow Internet Speed होने की वजह से काफी लोग परेशान रहते हैं. स्लो इंटरनेट स्पीड से ना केवल इंटरनेट ब्राउज करने का मजा किरकरा हो जाता है बल्कि आपके जरूरी काम भी अटक जाते हैं. लेकिन, इसका काफी आसान सॉल्यूशन मिल गया है. इससे आपकी नेट स्पीड बढ़ जाएगी. 

Advertisement

इस तरीका हमनें खुद ट्राय किया है और इसे सही पाया है. इससे आपके मोबाइल इंटरनेट स्पीड बढ़ जाती है. ये तरीका Airtel, Jio, Vi, BSNL  यूजर्स के लिए काम करता है. यानी आप मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बिना ज्यादा मेहनत किए बढ़ा सकते हैं. 

इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. ये ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप का नाम DNS Changer है. इसे आप प्ले स्टोर में सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. 

DNS Changer ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे ओपन करें. हालांकि, इसके फ्री वर्जन के साथ आपको ऐड्स देखने को मिलेंगे. लेकिन, आप प्रीमियम वर्जन का सब्सक्रिप्शन लेकर ऐप से ऐड्स को खत्म कर सकते हैं. 

DNS Changer ऐप ओपन हो जाने के बाद आपको इसमें कई सर्वर दिखेंगे. इसमें से आपको किस सर्वर पर सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलती है आप उसे सेलेक्ट करके कनेक्ट कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको बारी-बारी से सभी सर्वर को ट्राय करना होगा. 

Advertisement

सबसे पहले आप बिना किसी सर्वर को कनेक्ट किए मोबाइल की इंटरनेट स्पीड चेक करें. इसके लिए इंटरनेट स्पीड चेक करने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या गूगल पर सीधे सर्च करके स्पीड चेक कर सकते हैं. 

इसके लिए आपको गूगल पर इंटरनेट स्पीड चेक टाइप करके सर्त करना होगा. इसके बाद आपकी इंटरनेट स्पीड दिखाई जाएगी. अब आप बारी-बारी से ऐप में दिए गए सर्वर को कनेक्ट करके इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं. जिस सर्वर में आपको सबसे ज्यादा स्पीड मिले उससे कनेक्ट कर लें और हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लें. 

 

Advertisement
Advertisement